भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून पर सियासी बवाल मच गया है. आज ही कमलनाथ सरकार की कैबिनेट ने सीएए के विरोध में प्रस्ताव लाने के लिए संकल्प पारित किया गया है. जिसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ आप कुछ भी कर लें पूरे देश में सीएए लागू होकर ही रहेगा.
-
कमलनाथ जी, आपने मुख्यमंत्री बनने के लिए संविधान में सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, यह शपथ ली है और आप #CAA का विरोध कर रहे हैं। इस कानून को संसद ने बनाया है और आप इसे वापस लेने की बात कह रहे हैं। #CAA तो लागू होकर रहेगा, इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। pic.twitter.com/vuvhSlQZne
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कमलनाथ जी, आपने मुख्यमंत्री बनने के लिए संविधान में सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, यह शपथ ली है और आप #CAA का विरोध कर रहे हैं। इस कानून को संसद ने बनाया है और आप इसे वापस लेने की बात कह रहे हैं। #CAA तो लागू होकर रहेगा, इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। pic.twitter.com/vuvhSlQZne
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 2020कमलनाथ जी, आपने मुख्यमंत्री बनने के लिए संविधान में सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, यह शपथ ली है और आप #CAA का विरोध कर रहे हैं। इस कानून को संसद ने बनाया है और आप इसे वापस लेने की बात कह रहे हैं। #CAA तो लागू होकर रहेगा, इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। pic.twitter.com/vuvhSlQZne
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 2020
शिवराज सिंह ने कहा कि 'कमलनाथ जी, आपने मुख्यमंत्री बनने के लिए संविधान में सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, यह शपथ ली है और आप सीएए का विरोध कर रहे हैं. इस कानून को संसद ने बनाया है और आप इसे वापस लेने की बात कह रहे हैं. CAA तो लागू होकर रहेगा, इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ ने पूछा कि आखिर क्यों इस कानून का विरोध कर रहे हैं. यह कानून नागरिकता देने वाला कानून है. इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ में कमलनाथ कैबिनेट में संकल्प पारित होने पर पर नेता प्रतिपक्ष ने भी कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि यह प्रस्ताव शून्य है, कमलनाथ सरकार शेखचिल्ली की तरह काम कर रही है.