ETV Bharat / state

कमलनाथ के बाद अब दिग्गी के गढ़ में शिवराज की आभार सभा, ये राजनीति क्या है - दिल्ली नहीं गए सीएम शिवराज

एमपी सीएम फेस को लेकर एक तरफ जहां पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जाने से इंकार कर छिंदवाड़ा पहुंच गए. कहा जा रहा है कि वे अब दिग्विजय के गढ़ भी जाएंगे. शिवराज ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.

Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 10:51 PM IST

भोपाल। एक तरफ एमपी में सीएम की कतार में खड़े बाकी नेता जहां दिल्ली दरबार में हाजिरी देने दौड़ लगा रहे हैं. तब सीएम शिवराज एकला चलो रे के अंदाज में आभार सभा के दौरे पर निकले हैं. शिवराज की राजनीति की थाह पकड़ना मुश्किल है. जिस समय उन्हें पार्टी के कैम्पेन से किनारे किया गया. तब उन्होंने जनता से पूछना शुरु कर दिया था कि उन्होंने कैसे सरकार चलाई....वो पूछते थे कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. हजारों की तादात में जुटी भीड़ का जवाब असल में शिवराज कहीं और पहुंचाना चाहते थे. इस समय भी जब एमपी के चुनावी समर में उतरे बीजेपी के बाकी दिग्गज नेता जब अपने भविष्य की सुरक्षा के इंतजामों में जुटे हैं. तब शिवराज कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेसियों से पहले पहुंच रहे हैं. पहले कमलनाथ का इलाका छिंदवाड़ा अब दिग्विजय सिंह के इलाके राघौगढ़ में शिवराज आभार सभा कर रहे.

छिंदवाड़ा के बाद अब राघौगढ़ को शिवराज का आभार: छिंदवाड़ा के बाद अब शिवराज दिग्विजय सिंह के इलाके राघौगढ़ में आभार जताने पहुंच रहे हैं. शिवराज की रणनीति कांग्रेस के मजबूत गढ़ में सेंध लगाने की है. राघौगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह हालांकि चनाव जीत गए, लेकिन मार्जिन बहुत कम रहा है, तो अब शिवराज की निगाह उन इलाकों पर है. जो कांग्रेस के हाथ को संकट में भी मजबूत करते रहे हैं. आभार यात्राओं के जरिए लोकसभा चुनाव के पहले शिवराज यहां का मिजाज बदलने की कोशिश करेंगे.

  • #WATCH | Sheopur: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan visits BJP worker's residence; says, "Today, I came to our sister's home and the love and blessings sisters shower is incredible. They tied the Raksha Sutra and gave blessings...Now the policies are ready to make sisters… pic.twitter.com/tuuVmwyZqy

    — ANI (@ANI) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा के लिए गिअर अप शिवराज: बीजेपी संगठन अभी विधानसभा चुनाव के विश्लेषण से बाहर ना आया हो. खुद प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की बधाई के साथ गुलदस्तों के आदान प्रदान से फारिग नहींं हुए. लेकिन शिवराज निकल पड़े हैं. अपने एजेंडे और अपनी राजनीति के साथ. नतीजे आने के बाद उन्होंने पहला दौरा कमलनाथ के इलाके और कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा का किया. ये कह कर गए कि वे दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाएंगे. 29 लोकसभा सीटें जीतकर 29 कमल की माला पीएम मोदी को पहनाएंगे. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं 'शिवराज का हर एक्ट ये बता रहा है कि वो इम्तेहान से पहले किसी के एक्शन बोलने से पहले काम में जुट जाने वाले हैं. पार्टी उनको लेकर क्या फैसला लेगी, इसका इंतजार करने का भी समय नहीं है. शिवराज तो अपने कैम्पेन पर जुटे हुए हैं. जो किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता का पहली ड्यूटी है. मुझे लगता है कि यही बात है जो शिवराज को उनके समकालीन बाकी नेताओं से अलग खड़ा कर देती है.

Shivraj preparations for Lok Sabha elections
राखी बंधवाते सीएम शिवराज

यहां पढ़ें...

श्योपुर भी पहुंचे सीएम शिवराज: गुरुवार को सीएम शिवराज श्योपुर पहुंचे. यहां शिवराज ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जो भाजपा की जीत हुई है. यह मेरी लाडली बहनों की देन है. हम शिवपुर विजयपुर में नहीं जीते, लेकिन पूरे प्रदेश में इतना बहुमत मिलना यह सब लाड़ली बहनों के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वजह से प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनी है. यहां सीएम ने एक कार्यकर्ता के घर नाश्ता भी किया.

भोपाल। एक तरफ एमपी में सीएम की कतार में खड़े बाकी नेता जहां दिल्ली दरबार में हाजिरी देने दौड़ लगा रहे हैं. तब सीएम शिवराज एकला चलो रे के अंदाज में आभार सभा के दौरे पर निकले हैं. शिवराज की राजनीति की थाह पकड़ना मुश्किल है. जिस समय उन्हें पार्टी के कैम्पेन से किनारे किया गया. तब उन्होंने जनता से पूछना शुरु कर दिया था कि उन्होंने कैसे सरकार चलाई....वो पूछते थे कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. हजारों की तादात में जुटी भीड़ का जवाब असल में शिवराज कहीं और पहुंचाना चाहते थे. इस समय भी जब एमपी के चुनावी समर में उतरे बीजेपी के बाकी दिग्गज नेता जब अपने भविष्य की सुरक्षा के इंतजामों में जुटे हैं. तब शिवराज कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेसियों से पहले पहुंच रहे हैं. पहले कमलनाथ का इलाका छिंदवाड़ा अब दिग्विजय सिंह के इलाके राघौगढ़ में शिवराज आभार सभा कर रहे.

छिंदवाड़ा के बाद अब राघौगढ़ को शिवराज का आभार: छिंदवाड़ा के बाद अब शिवराज दिग्विजय सिंह के इलाके राघौगढ़ में आभार जताने पहुंच रहे हैं. शिवराज की रणनीति कांग्रेस के मजबूत गढ़ में सेंध लगाने की है. राघौगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह हालांकि चनाव जीत गए, लेकिन मार्जिन बहुत कम रहा है, तो अब शिवराज की निगाह उन इलाकों पर है. जो कांग्रेस के हाथ को संकट में भी मजबूत करते रहे हैं. आभार यात्राओं के जरिए लोकसभा चुनाव के पहले शिवराज यहां का मिजाज बदलने की कोशिश करेंगे.

  • #WATCH | Sheopur: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan visits BJP worker's residence; says, "Today, I came to our sister's home and the love and blessings sisters shower is incredible. They tied the Raksha Sutra and gave blessings...Now the policies are ready to make sisters… pic.twitter.com/tuuVmwyZqy

    — ANI (@ANI) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा के लिए गिअर अप शिवराज: बीजेपी संगठन अभी विधानसभा चुनाव के विश्लेषण से बाहर ना आया हो. खुद प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की बधाई के साथ गुलदस्तों के आदान प्रदान से फारिग नहींं हुए. लेकिन शिवराज निकल पड़े हैं. अपने एजेंडे और अपनी राजनीति के साथ. नतीजे आने के बाद उन्होंने पहला दौरा कमलनाथ के इलाके और कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा का किया. ये कह कर गए कि वे दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाएंगे. 29 लोकसभा सीटें जीतकर 29 कमल की माला पीएम मोदी को पहनाएंगे. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं 'शिवराज का हर एक्ट ये बता रहा है कि वो इम्तेहान से पहले किसी के एक्शन बोलने से पहले काम में जुट जाने वाले हैं. पार्टी उनको लेकर क्या फैसला लेगी, इसका इंतजार करने का भी समय नहीं है. शिवराज तो अपने कैम्पेन पर जुटे हुए हैं. जो किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता का पहली ड्यूटी है. मुझे लगता है कि यही बात है जो शिवराज को उनके समकालीन बाकी नेताओं से अलग खड़ा कर देती है.

Shivraj preparations for Lok Sabha elections
राखी बंधवाते सीएम शिवराज

यहां पढ़ें...

श्योपुर भी पहुंचे सीएम शिवराज: गुरुवार को सीएम शिवराज श्योपुर पहुंचे. यहां शिवराज ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जो भाजपा की जीत हुई है. यह मेरी लाडली बहनों की देन है. हम शिवपुर विजयपुर में नहीं जीते, लेकिन पूरे प्रदेश में इतना बहुमत मिलना यह सब लाड़ली बहनों के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वजह से प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनी है. यहां सीएम ने एक कार्यकर्ता के घर नाश्ता भी किया.

Last Updated : Dec 7, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.