भोपाल। किसान कर्ज माफी को लेकर कमलनाथ सरकार को घेरने में जुटी शिवराज सरकार के आरोपों को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट और कृषि विभाग के आंकड़े ही झुठला रहे हैं. विधानसभा के पटल पर रखी गई मध्य प्रदेश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी सरकार ने माना है कि कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि योजना के पहले चरण में 20 लाख 22 हजार 731 ऋण खातों में से 7 हजार 154 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई. वहीं कृषि विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट पर इस योजना के लाभान्वित किसानों की पूरी सूची अपलोड की गई है.
कर्जमाफी पर घिरी सरकार, आर्थिक सर्वेक्षण में माना कमलनाथ सरकार ने किया किसानों का कर्ज माफ - कमलनाथ सरकार ने किया किसानों का कर्ज माफ
मध्यप्रदेश की सत्ता में आने के बाद शिवराज सरकार लगातार कमलनाथ सरकार पर किसान कर्ज माफी को लेकर निशाना साध रही थी, लेकिन अब आपने ही आरोपों पर सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. विधानसभा के पटल पर रखी गई मध्यप्रदेश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी सरकार ने माना है कि कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया गया है.
![कर्जमाफी पर घिरी सरकार, आर्थिक सर्वेक्षण में माना कमलनाथ सरकार ने किया किसानों का कर्ज माफ File photo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8915365-thumbnail-3x2-mn.jpg?imwidth=3840)
भोपाल। किसान कर्ज माफी को लेकर कमलनाथ सरकार को घेरने में जुटी शिवराज सरकार के आरोपों को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट और कृषि विभाग के आंकड़े ही झुठला रहे हैं. विधानसभा के पटल पर रखी गई मध्य प्रदेश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी सरकार ने माना है कि कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि योजना के पहले चरण में 20 लाख 22 हजार 731 ऋण खातों में से 7 हजार 154 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई. वहीं कृषि विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट पर इस योजना के लाभान्वित किसानों की पूरी सूची अपलोड की गई है.