ETV Bharat / state

सारंग पर मुकदमे को लेकर हमलावर हुए शिवराज, कहा- चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही कमलनाथ सरकार - press releases

कमलनाथ सरकार जनप्रतिनिधि को जनता से दूर करने के प्रयास कर रही है. जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए विकास कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रमों से उन्हें दूर रखा जा रहा है. सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में है-शिवराज सिंह

kamalnath
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 5:03 AM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. शिवराज ने एक के बाद एक ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके भी अपना विरोध कमलनाथ सरकार के प्रति जताया है.

  • धीरे-धीरे कांग्रेस की अजब सरकार के गजब कारनामे सामने आने लगे हैं। जनप्रतिनिधि को जनता से दूर करने के प्रयास कमलनाथ सरकार कर रही है। जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रमों से उन्हें दूर रखा जा रहा है। सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में हैं।

    — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम शिवराज ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ कमलनाथ सरकार द्वारा की गई एफआईआर को लेकर कहा कि, कांग्रेस सरकार भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए विकास कार्यों को श्रेय लेने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि यह जान रहे हैं कि जनता विश्वास सारंग के साथ है, जो कांग्रेस को हजम नहीं हो पा रहा है. इसलिए उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं.

  • धीरे-धीरे कांग्रेस की अजब सरकार के गजब कारनामे सामने आने लगे हैं। जनप्रतिनिधि को जनता से दूर करने के प्रयास कमलनाथ सरकार कर रही है। जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रमों से उन्हें दूर रखा जा रहा है। सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में हैं।

    — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कांग्रेस की अजब सरकार के गजब कारनामे सामने आने लगे हैं. कमलनाथ सरकार जनप्रतिनिधि को जनता से दूर करने के प्रयास कर रही है. जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रमों से उन्हें दूर रखा जा रहा है. सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में हैं. कमलनाथ सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों का लगातार अपमान कर रही है. जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों में आने से रोककर जनादेश का खुलेआम अपमान किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला.

  • यह महज केवल एक घटना नहीं है, प्रदेश में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति का पता चलता है। लोकतन्त्र में जनप्रतिनिधि को जनता से दूर रखकर कांग्रेस सरकार का मानसिक दिवालियापन का चेहरा उजागर हो गया है।

    — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. शिवराज ने एक के बाद एक ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके भी अपना विरोध कमलनाथ सरकार के प्रति जताया है.

  • धीरे-धीरे कांग्रेस की अजब सरकार के गजब कारनामे सामने आने लगे हैं। जनप्रतिनिधि को जनता से दूर करने के प्रयास कमलनाथ सरकार कर रही है। जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रमों से उन्हें दूर रखा जा रहा है। सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में हैं।

    — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम शिवराज ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ कमलनाथ सरकार द्वारा की गई एफआईआर को लेकर कहा कि, कांग्रेस सरकार भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए विकास कार्यों को श्रेय लेने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि यह जान रहे हैं कि जनता विश्वास सारंग के साथ है, जो कांग्रेस को हजम नहीं हो पा रहा है. इसलिए उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं.

  • धीरे-धीरे कांग्रेस की अजब सरकार के गजब कारनामे सामने आने लगे हैं। जनप्रतिनिधि को जनता से दूर करने के प्रयास कमलनाथ सरकार कर रही है। जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रमों से उन्हें दूर रखा जा रहा है। सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में हैं।

    — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कांग्रेस की अजब सरकार के गजब कारनामे सामने आने लगे हैं. कमलनाथ सरकार जनप्रतिनिधि को जनता से दूर करने के प्रयास कर रही है. जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रमों से उन्हें दूर रखा जा रहा है. सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में हैं. कमलनाथ सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों का लगातार अपमान कर रही है. जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों में आने से रोककर जनादेश का खुलेआम अपमान किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला.

  • यह महज केवल एक घटना नहीं है, प्रदेश में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति का पता चलता है। लोकतन्त्र में जनप्रतिनिधि को जनता से दूर रखकर कांग्रेस सरकार का मानसिक दिवालियापन का चेहरा उजागर हो गया है।

    — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सत्ता के नशे में भाजपा जनप्रतिनिधियों पर  कांग्रेस के मंत्री झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे है : शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  बीजेपी विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ  राजधानी भोपाल में मामला दर्ज करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है  उन्होंने ना केवल ट्विटर के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है बल्कि उन्होंने देर रात प्रेस विज्ञप्ति जारी करके भी  अपना विरोध कमलनाथ सरकार के प्रति जताया है .

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने नरेला के विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ कमलनाथ सरकार द्वारा की गई एफआईआर का संज्ञान लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए विकास कार्यो का श्रेय लेने का होड़ कर रही है .कांग्रेस  के जनप्रतिनिधि यह जान रहे है कि जनता  विश्वास सारंग के साथ है जो कि कांग्रेस को हजम नहीं हो पा रहा है इसलिए उनके उपर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर लोकतन्त्र को तार-तार किया जा रहा है .

उन्होने कहा कि धीरे-धीरे कांग्रेस की अजब सरकार के गजब कारनामे सामने आने लगे है. कमलनाथ सरकार जनप्रतिनिधि को जनता से दूर करने के प्रयास कर रही है. जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए विकास कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रमों से उन्हें दूर रखा जा रहा है. सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में है. कमलनाथ सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों का लगातार अपमान कर रही है.  जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों में आने से रोककर जनादेश का खुलेआम अपमान किया जा रहा है.
चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा जनप्रतिनिधियों से उनसे उनके अधिकार छीनने का काम किया है, लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर सीधा कुठाराघात कांग्रेस सरकार कर रही है .ये महज केवल एक घटना नहीं है, प्रदेश में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति का पता चलता है. लोकतन्त्र में भाजपा जनप्रतिनिधि को जनता से दूर रखकर कांग्रेस सरकार का मानसिक दिवालियापन उजागर हो गया है.
उन्होने कहा कि कमलनाथ सरकार और उनके मंत्री ध्यान रखे कि यह भाजपा के जनप्रतिनिधियों का अपमान नहीं बल्कि जनता का अपमान है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस अगर ऐसी राजनीति करना चाह रही है तो हम यह लड़ाई जनता के साथ सड़क पर लड़ने को मजबूर होंगे. कांग्रेस के षड्यंत्र की राजनीति को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.  चौहान ने कहा कि विश्वास सारंग को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है, उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो से छवि बनाई है .कमलनाथ सरकार को ध्यान रखना होगा कि  विश्वास सारंग का अपमान नरेला की जनता का अपमान है .
चौहान ने भाजपा जनप्रतिनिधियों के अपमान से संबंधित पूर्व की घटनाओं के संदर्भ में कहा कि इंदौर की महापौर मालिनी गौड़, भोपाल के महापौर  आलोक शर्मा के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी कांग्रेस सरकार की ओछी और स्तरहीन राजनीति से परिचित हो चुके है, जिसे प्रदेश की जनता ने भी बहुत करीब से महसूस किया है. कांग्रेस सरकार अब यह समझ जाएँ कि स्वस्थ्य लोकतन्त्र के लिए विपक्ष को साथ लेकर चलना होगा. जनता के जनादेश का सम्मान आवश्यक है. जनप्रतिनिधियों का सम्मान जरूरी है भले वे किसी भी पार्टी से हो. कांग्रेस का वक्त है बदलाव की राजनीति को जनता ने महज 60-70 दिनो में बड़े करीब से समझ लिया है. प्रदेश में बढ़ते अपराध, प्रशासनिक अराजकता और तबादला उद्योग के साथ-साथ राज्य सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस के नेताओं के व्यवहार और बयानो से जनता ने आगामी चुनाव में कांग्रेस का डब्बा गोल करने का सुनिश्चित कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.