ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: पुलिस स्टेशन के अंदर पुलिसकर्मी से मारपीट, 1 महिला और बच्चे समेत 9 लोग गिरफ्तार - पुलिस स्टेशन के अंदर पुलिसकर्मी से मारपीट

Cop Thrased Inside Police Station: शिवपुरी के करैरा में पुलिस स्टेशन के अंदर ही पुलिसकर्मी से मारपीट की गई, इसके बाद 1 महिला और एक बच्चे समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Shivpuri Crime News
शिवपुरी क्राइम न्यूज
author img

By PTI

Published : Oct 2, 2023, 11:13 AM IST

शिवपुरी(पीटीआई भाषा)। जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन के अंदर ही सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर दी. फिलहाल इस मामले में एक महिला और एक बच्चे समेत कुल 9 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं मारपीट के बाद घायल हुए एसआई केपी शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

वीडियो बनाने से मना किया तो की मारपीट: दरअसल शिवपुरी के करैरा थाने में कुछ लोगों ने एक उपनिरीक्षक के साथ रविवार को कथित तौर पर मारपीट की. इस मामले पर उपचार करा रहे घायल उपनिरीक्षक केपी शर्मा ने बताया कि "चार दिन पहले टोरिया खुर्द गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी, पुलिस ने उस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. रविवार को पीड़ित पक्ष के लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था और पीड़ित पक्ष अपने बयान दर्ज कराने करैरा थाने पहुंचा था. इसी बीच बयान देने आए एक युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और जब उसे वीडियो बनाने से मना किया गया तो उसके साथ आए लोगों ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया."

Also Read:

एक महिला सहित और एक बच्चे समेत 9 गिरफ्तार: फिलहाल मामले पर करैरा के थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि "करीब नौ लोगों ने उपनिरीक्षक केपी शर्मा के साथ थाने में घुसकर मारपीट की, इस मामले में एक महिला सहित और एक बच्चे समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. ये लोग एक मामले में अपने बयान दर्ज कराने थाने आए थे, जहां मारपीट की घटना हुई. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है."

शिवपुरी(पीटीआई भाषा)। जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन के अंदर ही सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर दी. फिलहाल इस मामले में एक महिला और एक बच्चे समेत कुल 9 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं मारपीट के बाद घायल हुए एसआई केपी शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

वीडियो बनाने से मना किया तो की मारपीट: दरअसल शिवपुरी के करैरा थाने में कुछ लोगों ने एक उपनिरीक्षक के साथ रविवार को कथित तौर पर मारपीट की. इस मामले पर उपचार करा रहे घायल उपनिरीक्षक केपी शर्मा ने बताया कि "चार दिन पहले टोरिया खुर्द गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी, पुलिस ने उस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. रविवार को पीड़ित पक्ष के लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था और पीड़ित पक्ष अपने बयान दर्ज कराने करैरा थाने पहुंचा था. इसी बीच बयान देने आए एक युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और जब उसे वीडियो बनाने से मना किया गया तो उसके साथ आए लोगों ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया."

Also Read:

एक महिला सहित और एक बच्चे समेत 9 गिरफ्तार: फिलहाल मामले पर करैरा के थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि "करीब नौ लोगों ने उपनिरीक्षक केपी शर्मा के साथ थाने में घुसकर मारपीट की, इस मामले में एक महिला सहित और एक बच्चे समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. ये लोग एक मामले में अपने बयान दर्ज कराने थाने आए थे, जहां मारपीट की घटना हुई. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.