भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासत का दौर जारी है. मतदाताओं को लुभाने का दौर भी जारी है. एक तरफ शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को एक के एक सौगात दे रहें, तो अब बहनें भी अपने भाई को राखी भेजने को आतुर हैं. ऐसे में ETV Bharat दूर-दराज के जिलों में बैठी बहनें अपनी राखी सीएम भाई को कैसे भेजे, इस बारे में बता रहे है।
कैसे भेजे राखी: हर साल सीएम हाउस में रक्षाबंधन पर बड़ा आयोजन होता है. लेकिन चुनावी साल के बीच इस बार का रक्षाबंधन अलग है. जो बहनें राखी में शामिल नहीं हो सकेंगी, वे डाक के जरिए अपनी राखी सीएम भाई को भेज सकती है.
जो बहनें राखी भेजना चाहती है, वे मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स के पते पर पोस्ट कर सकती हैं. स्पीड पोस्ट के जरिए भी सीएम को राखी भेजी जा सकती है.
ये भी पढ़ें... |
5 लाख राखी आने का अनुमान: अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार जो राखी पोस्ट के जरिए मिलने की संभावना है, उसकी संख्या पांच लाख से ज्यादा हो सकती है. करीबन सवा करोड़ बहनों के तरफ से राखी भेजी जाएंगी. इसको लेकर जिलास्तर पर भी पोस्ट ऑफिस के भीतर बड़ी तैयारी कर ली गई है. पार्टी कार्यालय में भी राखी की तैयारी की जा रही है. पार्टी कार्यकर्ता भी राखी बधवाएंगे. ये राखी भी सीएम के नाम की होंगी.
3 साल से नहीं हुआ बड़ा कार्यक्रम: CM हाउस में 2018 तक रक्षाबंधन का बड़ा कार्यक्रम किया जाता था.2019 में कांग्रेस सरकार में यह कार्यक्रम नही हुआ और 2020 में सरकार लौटी तो कोविड की इंट्री हो गयी. इसके कारण प्रतीकात्मक कार्यक्रम ही मनाया गया. लेकिन इस साल बड़ा कार्यक्रम होने के आसार हैं. इसमें बड़ी संख्या में बहनें शामिल होंगी.