भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र के बंगरसिया में वैष्णवी कॉलेज की बस और सवारी बस में भिड़ंत हो गई थी, इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था.इसके बाद एक छात्र नीलेश मावी की गुरुवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे छात्र शुभम बायकर की शुक्रवार को मौत हो गई.
दोनों ही मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. शुभम बैतूल के विदाई का रहने वाला था, वहीं नीलेश धार का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने मामला कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जाएगी, किन कारणों के चलते ये हादसा हुआ और 2 विद्यार्थियों को अपनी जान गंवाना पड़ी. वहीं पुलिस कॉलेज प्रशासन पर भी शिकंजा कसने की बात कह रही है.