भोपाल। भोपाल जिले की तहसील बैरसिया के गुनगा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान बैरसिया निवासी तोएफिल खलखो के रूप में हुई है, जो कि एक प्राइवेट स्कूल में सुरक्षा गार्ड थे.
हेलमेट भी नहीं बचा पाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरसिया के वार्ड नंबर 12 के निवासी तोएफिल खलखो बैरसिया के फादर एग्नेल स्कूल में सिक्योरटी गार्ड थे. वह रविवार रात भोपाल से बैरसिया लौट रहे थे. इस दौरान करीब साढे़ से नौ बजे के बीच जब वह गुनगा थाना के रतुआ गांव के पास स्थित पेट्रोल टैंक के पास पहुंचे, उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, उनकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर लगने के बाद वो रोड के किनारे लगी झाड़ियों में गिर गए. पास में ही हेलमेट भी पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिससे ये पता चलता है कि, वो हेलमेट भी पहने हुए थे, मगर टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि, हेलमेट भी उनको नहीं बचा पाया.
पढे़-उज्जैन: सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों ने थाने के बाहर किया चक्काजाम
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, शुरु की वाहन की तलाश
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने गुनगा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बैरसिया के सरकारी अस्पताल भेज दिया. जहां पर सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया.