भोपाल। एमपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हार के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र में जनता का आभार जताने के लिए धन्यवाद सभा करेंगे. माना जा रहा है कि धन्यवाद सभा के जरिए सिंधिया, गुना, शिवपुरी क्षेत्र में अपने जनाधार का शक्ति प्रदर्शन करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायक और मंत्री उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के लिए माहौल बनाने का काम करेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 जून को ग्वालियर पहुंचेंगे.ग्वालियर में कुछ देर रुकने के बाद सिंधिया गुना, शिवपुरी और अशोक नगर में धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक धन्यवाद सभा में भारी संख्या में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. सिंधिया की इस पहल को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी भी पद की दावेदारी नहीं की है. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री, लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक समेत कई पदों पर वो रहे हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से किसी भी तरह के पद की मांग नहीं की है. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि अभी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी भी तरह के पद की मांग नहीं करेंगे. यह आलाकमान को तय करना है कि पार्टी में उनकी क्षमता और योग्यता के आधार पर क्या भूमिका तय करती है.
पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सिंधिया एक बड़े ह्रदय के राजनेता हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र और पूरे मध्य प्रदेश को अपना परिवार मानते हैं. परिवार के किसी सदस्य ने आपको अपेक्षित परिणाम नहीं दिया तो, इसका यह आशय नहीं है कि वह नाराज हो जाएं. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि मध्य प्रदेश और देश भर में हारे हुए नेताओं में सबसे पहले सिंधिया ने खुलकर हार स्वीकार की है. सिंधिया ने ईवीएम को दोष नहीं दिया. पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि सिंधिया ने साफ कहा है कि वो उन लोगों को धन्यवाद व्यक्त करेंगे, जिन्होंने उन्हें वोट दिया है. राजनीति उनके लिए जनसेवा का माध्यम है. सांसद का पद आवश्यक और अनिवार्य नहीं है. इसलिए वह जनता जनार्दन के बीच जाएंगे.