भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. राजधानी भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ज्योतिरादित्य ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा कि "'दिग्विजय के मन में मुख्यमंत्री पद को ग्रहण करने की सबसे ज्यादा इच्छा और आकांक्षा है, इसीलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं. सिंधिया परिवार ने कभी किसी पद का लालसा और कुर्सी की इच्था को लेकर काम नहीं किया. पिछले 60 सालों में मेरे पूरे परिवार ने सिर्फ सेवा भाव के आधार पर काम किया है.''
दिग्विजय सिंह ने यह दिया था बयान: दिग्विजय सिंह ने सागर में मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा था कि ''मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए बीजेपी के 7 नेता सीएम बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं.'' सीएम पद की रेस में बीजेपी के 7 नेताओं के नाम गिनाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''शिवराज सिंह चौहान पद छोड़ने को तैयार नहीं है, जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा CM बनने की तैयारी में हैं.''
कांग्रेस को निपटाने में लगे दिग्विजय सिंह: दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि ''दिग्विजय सिंह प्रदेश भर में घूम-घूम कर कांग्रेस को निपटाने में जुटे हुए हैं. वो कांग्रेस के लिए जैमर का काम कर रहे हैं, कमलनाथ जी को समझ जाना चाहिए कि उनके लिए खतरे की घंटी बज गई है. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को तो उधेड़ कर रख दिया और अब हमारे नेताओं के सूट सिलाने की बात कर रहे हैं.''
Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
सिंधिया बोले-दिग्विजय सिंह की खुद सीएम बनने की इच्छा: दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''दरअसल दिग्विजय सिंह की इच्छा खुद CM बनने की है. इसीलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं ताकि लाइम-लाइट में आ सकें. जहां तक सिंधिया परिवार का सवाल है तो पिछले 60 सालों का इतिहास उठाकर देख लीजिए, मेरी दादी, मेरे पिता और मेरे समेत परिवार के किसी भी सदस्य ने कभी भी पद और कुर्सी को लेकर काम नहीं किया. हमारा काम सिर्फ सेवा भाव के लिए ही रहा है.'' मध्यप्रदेश में नई जिम्मेवारी मिलने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''मेरी धारणा मध्य प्रदेश और देश की सेवा करने की रही है. हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है वह काम मैं कर रहा हूं.''
रोजगार मेले में शामिल होने आए थे भोपाल सिंधिया: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इसमें सिंधिया ने रेलवे और सीआरपीएफ में चयनित युवाओं को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.