ETV Bharat / state

स्कूलों का रियलिटी चेक: अभिभावकों की अनुमति के बिना बच्चों को मिला प्रवेश, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं हुआ पालन - Sarojini Naidu School Reality Check

10वीं, 11वीं और 12वीं के बाद अब शनिवार से 9वीं कक्षाओं के स्कूल प्रदेश भर में खुल गए हैं. ऐसे में बच्चों को कोरोना गाइडलाइन का कितना पालन कराया जा रहा है. इसकी जांच करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी में स्कूलों का जायजा लिया. इन स्कूलों में पहुंची हमारी टीम ने देखा कि यहां कई जगह SOP, गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया है. बिना पालक अनुमति पत्र के ही बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दे दिया गया. ऐसे में साफ तौर पर सवाल उठता है कि अगर आने वाले दिनों में बच्चे कोरोना की चपेट में आते हैं, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

reality check of schools
स्कूलों का रियलिटी चेक
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 7:27 PM IST

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच मध्य प्रदेश में स्कूल खोल दिए गए हैं. ऐसे में सरकार ने जोश खरोश के साथ स्कूलों में बच्चों का प्रवेश शुरू करवा दिया और उसके लिए नियमावली SOP (Standard Operating Procedure) भी केंद्र से जारी हो गई. लेकिन इस गाइडलाइन का कितना पालन स्कूल कर पा रहे हैं, यह देखने वाली बात है. 11वीं और 12वीं में बच्चा थोड़ा सा मैच्योर हो जाता है, नियमों को समझ सकता है. लेकिन नौवीं कक्षा के बच्चे सिर्फ स्कूल अपने दोस्तों से मिलने के लिए ही आना चाहते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने भी भोपाल के स्कूलों का जायजा लिया और देखा की स्कूलों में गाइडलाइन का कितना पालन कराया जा रहा है.

नवीन स्कूल का रियलिटी चेक
रियलिटी चेक नवीन स्कूल...

ईटीवी भारत की टीम को स्कूलों की जो हकीकत दिखी वह भयावह है. राजधानी के सरकारी स्कूलों में ही नियमों का पालन नहीं होते दिखा. भोपाल की नवीन स्कूल में ईटीवी भारत की टीम जब पहुंची, तो कक्षाओं में बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग से तो बैठे हुए थे और मास्क लगाए हुए थे, लेकिन यहां पर बच्चे अभिभावकों के अनुमति पत्र लिए बिना ही बैठा दिए गए. 40 में से 30 बच्चों के अनुमति पत्र यहां नहीं थे.

फोन पर मिली अभिभावकों की अनुमति

नवीन स्कूल की प्राचार्य पूनम अग्रवाल भी स्कूल में मौजूद थी और बच्चों को समझाइश दे रही थी. लेकिन जब उनसे भी पूछा गया तो उनका कहना था कि कई माता-पिता ने फोन पर सहमति दी है. इसलिए बच्चों को बैठाया गया है. वहीं स्कूल में एक टीचर कोरोना का सिर्फ एक टीका लगवाकर बच्चों को पढ़ा रही थी. जिसका कारण वह बताती हैं कि उनको कोरोना हो गया था जिस कारण उन्होंने अभी एक ही टीका लगाया है.

फिर बोले विश्वास: देश की हर समस्या के लिए नेहरू परिवार जिम्मेदार

रियलिटी चेक सरोजिनी नायडू स्कूल...

इसके बाद हमारी टीम सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल पहुंची. इस स्कूल में भी गेट पर तो ऑटोमेटिक सैनिटाइजर की व्यवस्था हमें नजर आई. लेकिन कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग यहां नजर नहीं आई. बच्चों को बिना एक बेंच छोड़ पास-पास ही एक के पीछे एक बैठा दिया. गाइडलाइन के नियम के अनुसार स्कूलों में बच्चों को एक बेंच छोड़कर बैठाना जरूरी है.

Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

अगली बार बेहतर होगी व्यवस्था

यहां भी कई पेरेंट्स की अनुमति पत्र नहीं थे. स्कूल के कर्मचारी ही बिना मास्टर के वहां घूमते नजर आए. स्कूल के प्राचार्य सुरेश खांडेकर हमारे सवालों के जवाब दे तो रहे थे, लेकिन हकीकत कुछ और थी. सामने बच्चे बिना डिस्टेंसिंग के बैठे थे. जबकि प्राचार्य कहते रहे कि बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग कराई जा रही है. 50% बच्चों की संख्या एक कक्षा में होनी चाहिए, लेकिन यहां पूरी कक्षा भरी नजर आई. इस पर उनका कहना था कि पहला दिन है ऐसे में तमाम व्यवस्थाएं अगली बार से और बेहतर की जाएंगी.

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच मध्य प्रदेश में स्कूल खोल दिए गए हैं. ऐसे में सरकार ने जोश खरोश के साथ स्कूलों में बच्चों का प्रवेश शुरू करवा दिया और उसके लिए नियमावली SOP (Standard Operating Procedure) भी केंद्र से जारी हो गई. लेकिन इस गाइडलाइन का कितना पालन स्कूल कर पा रहे हैं, यह देखने वाली बात है. 11वीं और 12वीं में बच्चा थोड़ा सा मैच्योर हो जाता है, नियमों को समझ सकता है. लेकिन नौवीं कक्षा के बच्चे सिर्फ स्कूल अपने दोस्तों से मिलने के लिए ही आना चाहते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने भी भोपाल के स्कूलों का जायजा लिया और देखा की स्कूलों में गाइडलाइन का कितना पालन कराया जा रहा है.

नवीन स्कूल का रियलिटी चेक
रियलिटी चेक नवीन स्कूल...

ईटीवी भारत की टीम को स्कूलों की जो हकीकत दिखी वह भयावह है. राजधानी के सरकारी स्कूलों में ही नियमों का पालन नहीं होते दिखा. भोपाल की नवीन स्कूल में ईटीवी भारत की टीम जब पहुंची, तो कक्षाओं में बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग से तो बैठे हुए थे और मास्क लगाए हुए थे, लेकिन यहां पर बच्चे अभिभावकों के अनुमति पत्र लिए बिना ही बैठा दिए गए. 40 में से 30 बच्चों के अनुमति पत्र यहां नहीं थे.

फोन पर मिली अभिभावकों की अनुमति

नवीन स्कूल की प्राचार्य पूनम अग्रवाल भी स्कूल में मौजूद थी और बच्चों को समझाइश दे रही थी. लेकिन जब उनसे भी पूछा गया तो उनका कहना था कि कई माता-पिता ने फोन पर सहमति दी है. इसलिए बच्चों को बैठाया गया है. वहीं स्कूल में एक टीचर कोरोना का सिर्फ एक टीका लगवाकर बच्चों को पढ़ा रही थी. जिसका कारण वह बताती हैं कि उनको कोरोना हो गया था जिस कारण उन्होंने अभी एक ही टीका लगाया है.

फिर बोले विश्वास: देश की हर समस्या के लिए नेहरू परिवार जिम्मेदार

रियलिटी चेक सरोजिनी नायडू स्कूल...

इसके बाद हमारी टीम सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल पहुंची. इस स्कूल में भी गेट पर तो ऑटोमेटिक सैनिटाइजर की व्यवस्था हमें नजर आई. लेकिन कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग यहां नजर नहीं आई. बच्चों को बिना एक बेंच छोड़ पास-पास ही एक के पीछे एक बैठा दिया. गाइडलाइन के नियम के अनुसार स्कूलों में बच्चों को एक बेंच छोड़कर बैठाना जरूरी है.

Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

अगली बार बेहतर होगी व्यवस्था

यहां भी कई पेरेंट्स की अनुमति पत्र नहीं थे. स्कूल के कर्मचारी ही बिना मास्टर के वहां घूमते नजर आए. स्कूल के प्राचार्य सुरेश खांडेकर हमारे सवालों के जवाब दे तो रहे थे, लेकिन हकीकत कुछ और थी. सामने बच्चे बिना डिस्टेंसिंग के बैठे थे. जबकि प्राचार्य कहते रहे कि बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग कराई जा रही है. 50% बच्चों की संख्या एक कक्षा में होनी चाहिए, लेकिन यहां पूरी कक्षा भरी नजर आई. इस पर उनका कहना था कि पहला दिन है ऐसे में तमाम व्यवस्थाएं अगली बार से और बेहतर की जाएंगी.

Last Updated : Aug 7, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.