भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी होम क्वारंटाइन हो गए हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री के निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवीं का रिजल्ट जारी करने का अपना कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आधा दर्जन बीजेपी विधायक मंत्री और सांसद होम क्वारंटाइन हो चुके हैं. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, मंत्री हरदीप सिंह डंग, मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, मंत्री उषा ठाकुर, रामकिशोर कांवरे, विधायक मालिनी गौड़, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया होम पहले से ही क्वारंटाइन हैं. हालांकि इन सभी की कोरोना जांच हो चुकी है और सभी की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के स्टाफ के 2 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले दिनों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के बंगले पर कर्मचारी पॉजिटिव निकल चुके हैं.
कोरोना की जद में आए ये मंत्री-विधायक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पहले मंत्री अरविंद भदौरिया पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, ओमप्रकाश सकलेचा, विधायक कुणाल चौधरी, नीना वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक लखन घनघोरिया, दिव्यराज सिंह, विधायक राकेश गिरी, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और पूर्व विधायक कमलेश जाटव कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.