भोपाल। सद्भावना मंच के सदस्यों ने राजधानी की शीतल दास की बगिया में स्वामी वैराग्यनंद गिरी को जल समाधि दे दी. उनकी तस्वीरों को जल में डुबो कर अपना विरोध जताया, दरअसल वैराग्यनंद ने अपने एक बयान में कहा था कि 'अगर दिग्विजय सिंह चुनाव हारते हैं तो मैं समाधि ले लूंगा'
भोपाल: सद्भावना मंच के सदस्यों ने स्वामी वैराग्यनंद गिरी को दी जल समाधि, जानें क्या है मामला - जल समाधि
स्वामी वैराग्यनंद गिरी ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची से यज्ञ कर यह बयान दिया था लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के जीतने के बाद जिंदा समाधि लेने की बात करने वाले बाबा महामंडलेश्वर को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि दी.
स्वामी वैराग्यनाथ को दी जल समाधि
भोपाल। सद्भावना मंच के सदस्यों ने राजधानी की शीतल दास की बगिया में स्वामी वैराग्यनंद गिरी को जल समाधि दे दी. उनकी तस्वीरों को जल में डुबो कर अपना विरोध जताया, दरअसल वैराग्यनंद ने अपने एक बयान में कहा था कि 'अगर दिग्विजय सिंह चुनाव हारते हैं तो मैं समाधि ले लूंगा'
Intro:सद्भावना मंच के सदस्यों ने राजधानी की शीतल दास की बगिया में स्वामी वैराग्य नाथ को दी जल समाधि, स्वामी वैराग्य नाथ ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में 55 किलो मिर्ची से यज्ञ कर यह बयान दिया था कि यदि दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव में हार गए तुम्हें इसी यज्ञ में समाधि ले लूंगा अब भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता इस बाबा को ढूंढने में लगे हुए हैं जबकि बाबा का फोन बंदर बाबा गायब है वहीं सद्भावना मंच ने आज बाबा वैराग्य को पोस्टरों के माध्यम से जल समाधि दी
Body:दिग्विजय सिंह की हार के बाद समाधि लेने वाले मिर्ची बाबा को पोस्टरों के माध्यम से दी जल समाधि ..
लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के बाद जिंदा समाधि लेने की बात करने वाले बाबा महामंडलेश्वर को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि राजधानी की शीतल दास बगिया में बाबा महामंडलेश्वर वैराग आनंद के तमाम पोस्टरों तलाब में डुबाया और बाबा को जल समाधि दे दी सद्भावना मंच के सदस्यों का कहना है इस तरह के बयान देकर बाबा ने संतों का अपमान किया है जनता को भ्रमित करने का काम किया है हमारी बाबा से मांग है कि वह शीघ्र ही लोकसभा से पहले दिए अपने बयानों को पूरा करें या फिर जनता से माफी मांगे बाबा के विरोध में आज हम एक तरह का यह प्रदर्शन कर उन्हें जल समाधि दे रहे हैं सद्भावना मंच के सदस्यों का कहना है कि संतों की वाणी को बदनाम ना करें अपने वादे को शीघ्र पूरा करें.....
सद्भावना मंच के सदस्य महेश शर्मा
Conclusion:लोकसभा चुनाव में दिग्विजय के लिए यज्ञ करने वाले बाबा वैराग्य नाथ को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि सदस्यों का कहना है कि बाबा ने इस तरह के बयान देकर संतों का अपमान किया है ऐसे संतों का समाज में रहना खतरे से खाली नहीं है बाबा अपनी वाणी का ख्याल रखें और अपने वादे को पूरा करें अतः जनता से माफी मांगे
Body:दिग्विजय सिंह की हार के बाद समाधि लेने वाले मिर्ची बाबा को पोस्टरों के माध्यम से दी जल समाधि ..
लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के बाद जिंदा समाधि लेने की बात करने वाले बाबा महामंडलेश्वर को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि राजधानी की शीतल दास बगिया में बाबा महामंडलेश्वर वैराग आनंद के तमाम पोस्टरों तलाब में डुबाया और बाबा को जल समाधि दे दी सद्भावना मंच के सदस्यों का कहना है इस तरह के बयान देकर बाबा ने संतों का अपमान किया है जनता को भ्रमित करने का काम किया है हमारी बाबा से मांग है कि वह शीघ्र ही लोकसभा से पहले दिए अपने बयानों को पूरा करें या फिर जनता से माफी मांगे बाबा के विरोध में आज हम एक तरह का यह प्रदर्शन कर उन्हें जल समाधि दे रहे हैं सद्भावना मंच के सदस्यों का कहना है कि संतों की वाणी को बदनाम ना करें अपने वादे को शीघ्र पूरा करें.....
सद्भावना मंच के सदस्य महेश शर्मा
Conclusion:लोकसभा चुनाव में दिग्विजय के लिए यज्ञ करने वाले बाबा वैराग्य नाथ को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि सदस्यों का कहना है कि बाबा ने इस तरह के बयान देकर संतों का अपमान किया है ऐसे संतों का समाज में रहना खतरे से खाली नहीं है बाबा अपनी वाणी का ख्याल रखें और अपने वादे को पूरा करें अतः जनता से माफी मांगे
Last Updated : May 26, 2019, 12:00 AM IST