ETV Bharat / state

भोपाल: सद्भावना मंच के सदस्यों ने स्वामी वैराग्यनंद गिरी को दी जल समाधि, जानें क्या है मामला

स्वामी वैराग्यनंद गिरी ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची से यज्ञ कर यह बयान दिया था लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के जीतने के बाद जिंदा समाधि लेने की बात करने वाले बाबा महामंडलेश्वर को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि दी.

स्वामी वैराग्यनाथ को दी जल समाधि
author img

By

Published : May 25, 2019, 11:47 PM IST

Updated : May 26, 2019, 12:00 AM IST

भोपाल। सद्भावना मंच के सदस्यों ने राजधानी की शीतल दास की बगिया में स्वामी वैराग्यनंद गिरी को जल समाधि दे दी. उनकी तस्वीरों को जल में डुबो कर अपना विरोध जताया, दरअसल वैराग्यनंद ने अपने एक बयान में कहा था कि 'अगर दिग्विजय सिंह चुनाव हारते हैं तो मैं समाधि ले लूंगा'

Water mausoleum to Swami Vairagya Nath
स्वामी वैराग्यनाथ को दी जल समाधि
स्वामी वैराग्यनंद गिरी ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची से यज्ञ कर यह बयान दिया था लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के जीतने के बाद जिंदा समाधि लेने की बात करने वाले बाबा महामंडलेश्वर को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि दी. राजधानी की शीतल दास बगिया में बाबा महामंडलेश्वर वैराग्य आनंद के तमाम पोस्टरों को तालाब में डुबाया और बाबा को जल समाधि दी.सद्भावना मंच के सदस्यों का कहना है कि इस तरह के बयान देकर बाबा ने संतों का अपमान किया है. जनता को भ्रमित करने का काम किया है. हमारी बाबा से मांग है कि वह शीघ्र ही लोकसभा से पहले दिए अपने बयानों को पूरा करें या फिर जनता से माफी मांगे. बाबा के विरोध में आज हम एक तरह का यह प्रदर्शन कर उन्हें जल समाधि दे रहे हैं.

भोपाल। सद्भावना मंच के सदस्यों ने राजधानी की शीतल दास की बगिया में स्वामी वैराग्यनंद गिरी को जल समाधि दे दी. उनकी तस्वीरों को जल में डुबो कर अपना विरोध जताया, दरअसल वैराग्यनंद ने अपने एक बयान में कहा था कि 'अगर दिग्विजय सिंह चुनाव हारते हैं तो मैं समाधि ले लूंगा'

Water mausoleum to Swami Vairagya Nath
स्वामी वैराग्यनाथ को दी जल समाधि
स्वामी वैराग्यनंद गिरी ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची से यज्ञ कर यह बयान दिया था लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के जीतने के बाद जिंदा समाधि लेने की बात करने वाले बाबा महामंडलेश्वर को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि दी. राजधानी की शीतल दास बगिया में बाबा महामंडलेश्वर वैराग्य आनंद के तमाम पोस्टरों को तालाब में डुबाया और बाबा को जल समाधि दी.सद्भावना मंच के सदस्यों का कहना है कि इस तरह के बयान देकर बाबा ने संतों का अपमान किया है. जनता को भ्रमित करने का काम किया है. हमारी बाबा से मांग है कि वह शीघ्र ही लोकसभा से पहले दिए अपने बयानों को पूरा करें या फिर जनता से माफी मांगे. बाबा के विरोध में आज हम एक तरह का यह प्रदर्शन कर उन्हें जल समाधि दे रहे हैं.
Intro:सद्भावना मंच के सदस्यों ने राजधानी की शीतल दास की बगिया में स्वामी वैराग्य नाथ को दी जल समाधि, स्वामी वैराग्य नाथ ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में 55 किलो मिर्ची से यज्ञ कर यह बयान दिया था कि यदि दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव में हार गए तुम्हें इसी यज्ञ में समाधि ले लूंगा अब भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता इस बाबा को ढूंढने में लगे हुए हैं जबकि बाबा का फोन बंदर बाबा गायब है वहीं सद्भावना मंच ने आज बाबा वैराग्य को पोस्टरों के माध्यम से जल समाधि दी


Body:दिग्विजय सिंह की हार के बाद समाधि लेने वाले मिर्ची बाबा को पोस्टरों के माध्यम से दी जल समाधि ..
लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के बाद जिंदा समाधि लेने की बात करने वाले बाबा महामंडलेश्वर को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि राजधानी की शीतल दास बगिया में बाबा महामंडलेश्वर वैराग आनंद के तमाम पोस्टरों तलाब में डुबाया और बाबा को जल समाधि दे दी सद्भावना मंच के सदस्यों का कहना है इस तरह के बयान देकर बाबा ने संतों का अपमान किया है जनता को भ्रमित करने का काम किया है हमारी बाबा से मांग है कि वह शीघ्र ही लोकसभा से पहले दिए अपने बयानों को पूरा करें या फिर जनता से माफी मांगे बाबा के विरोध में आज हम एक तरह का यह प्रदर्शन कर उन्हें जल समाधि दे रहे हैं सद्भावना मंच के सदस्यों का कहना है कि संतों की वाणी को बदनाम ना करें अपने वादे को शीघ्र पूरा करें.....

सद्भावना मंच के सदस्य महेश शर्मा


Conclusion:लोकसभा चुनाव में दिग्विजय के लिए यज्ञ करने वाले बाबा वैराग्य नाथ को सद्भावना मंच के सदस्यों ने दी जल समाधि सदस्यों का कहना है कि बाबा ने इस तरह के बयान देकर संतों का अपमान किया है ऐसे संतों का समाज में रहना खतरे से खाली नहीं है बाबा अपनी वाणी का ख्याल रखें और अपने वादे को पूरा करें अतः जनता से माफी मांगे
Last Updated : May 26, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.