भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Sachin met CM shivraj) ने महान क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन का अच्छे काम में साथ देगी. तेंदुलकर ने मंगलवार देर शाम को मुख्यमंत्री चौहान से सौजन्य मुलाकात की.मुख्यमंत्री चौहान को तेंदुलकर ने अपनी फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी. सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन 'परिवार फाउंडेशन' (Parivaar Foundation) प्रदेश में कार्य कर रहा है.
Co-operative Bank Scam: MP में सहकारी बैंक में गड़बड़ी पर 7 अधिकारी सस्पेंड, शिवराज सरकार का एक्शन
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उनके फाउंडेशन (Sachin Tendulkar Parivar Foundation) द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी, जो भी जरूरत होगी उसमें जिला प्रशासन का सहयोग दिलाया जाएगा.सरकार उनके साथ मिलकर कार्य करेगी. मुख्यमंत्री चौहान ने तेंदुलकर के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान सराहनीय है.पूरा देश आपका दिल से सम्मान करता है.देश के लिए खेलना गौरव की बात है.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अप्रैल माह में संदलपुर (sandalpur dewas) में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान तेंदुलकर को आमंत्रित किया जाएगा.इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने तेंदुलकर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.इससे पहले तेंदुलकर देवास (Sachin Tendulkar in sandalpur dewas) जिले के संदलपुर पहुंचे जहां वे भगिनी निवेदिता विद्यापीठ (Sister Nivedita Vidyapeeth) गए और सीहोर (Sachin Tendulkar in sehore) के लाड़कुई के सेवनिया में जाकर बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया और उनके साथ क्रिकेट भी खेला.
इनपुट -- आईएएनएस