भोपाल। वरिष्ठ RSS नेता इंद्रेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन तलाक, धारा 370 और आर्टिकल 35A पर अपनी राय रखी. इंद्रेश कुमार ने तीन तलाक बिल के पास होने पर कहा कि देश की आठ करोड़ 40 लाख मुस्लिम महिलाओं को चौदह सौ सालों से चले आ रहे जुल्म से केंद्र सरकार ने मुक्ति दिलाई है. यह फैसला नारी और मानवता के प्रति एक अच्छा फैसला है.
धारा 370 और आर्टिकल 35A पर बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि इन धाराओं ने यह साबित कर दिया है कि यह कश्मीर का विकास, एकता और अखंडता, मानवता और शांति नहीं बल्कि अलगाव, बर्बादी और हिंसा है. इसलिए इससे देश मुक्त होना चाहिए. जब देश का हर नागरिक पर एक राष्ट्रपति, एक प्रधानमंत्री, एक कानून और एक झंडा है. सारे देश एक संविधान पर चल रहा है, तो कुछ लोगों का नहीं चलना मानवता,
हिंदुस्तानियत और इस्लाम भी नहीं है. बल्कि यह अमानवीय है और देश के साथ गद्दारी है. इसलिए इस कानून को खत्म करना चाहिए. जिससे अखंड कश्मीर भारत के साथ जुड़ जाए.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार धीरे- धीरे इसके सॉल्यूशन की ओर बढ़ रही है. इस पूरे मसले पर हम सरकार के साथ हैं, थे और आगे भी रहेंगे.