भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज से 7 नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मोहन भागवत क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. बता दें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हर साल अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष ये बैठक क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसके लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज भोपाल पहुंच चुके हैं.
क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होगी बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकारी मंडल की देशव्यापी बैठक इस साल क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी. जिसके लिए देश को 11 क्षेत्रों में बांटा गया है. बेंगलुरु के बाद ये बैठक भोपाल में आयोजित की जाएगी, जो 5 और 6 नवंबर को भोपाल के शारदा विहार में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवक पदाधिकारी शामिल रहेंगे.
बेंगलुरु के बाद भोपाल में होगी बैठक
हर वर्ष दिवाली के पहले ये बैठक बड़े स्तर पर आयोजित की जाती थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी. ये बैठक बेंगलुरु के बाद अब भोपाल में आयोजित की जा रही है. इसमें संघ के मध्यक्षेत्र, मध्यभारत, मालवा, महाकौशल और छत्तीसगढ़ की प्रांत टोली, क्षेत्र टोली और मध्य क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
-
मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020
वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल पहुंचने पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि,
'मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत. क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएंगे? या संघ भी विधायकों की खरीद फरोख्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए.'