प्रयागराज/भोपाल: कोरोना की वजह से कई महीनों से अटकी रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने मास्क पहनने को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इन परीक्षाओं में मध्यप्रदेश के बेरोजगार भी शामिल होंगे. आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह परीक्षा केंद्र में साधारण सर्जिकल मास्क पहनकर ही परीक्षा देने जाएं. इसके अलावा गमछा और रूमाल लगाकर भी परीक्षा में शामिल न होने की अपील की गई है.
परीक्षा में नकल रोकने के लिए तैयारी
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आर ए जमाली ने बताया कि जिस भी अभ्यर्थी के पास साधारण सर्जिकल मास्क नहीं होगा. उसे आरआरबी की तरफ से सेंटर पर ही साधारण मास्क दिए जाने की व्यवस्था कर दी गयी है. जो भी अभ्यर्थी नियमानुसार मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र नहीं पहुचेंगे उन्हें परीक्षा केंद्र पर ही साधारण मास्क उपलब्ध करवा दिया जाएगा. केंद्र पर मिले साधारण सर्जिकल मास्क को पहनकर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
डिजाइनर मास्क के जरिये की जा सकती है नकल
आरआरबी के चेयरमैन का तर्क है कि नकल माफिया खास किस्म के मास्क के जरिये परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करवा सकते हैं. मास्क के जरिये किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में न ले जाया जा सके. इसलिए सिर्फ साधारण मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने का फैसला लिया गया है.
15 से 18 दिसंबर तक होगी परीक्षा
15 दिसंबर से शुरू हो रही ये RRB परीक्षा 18 दिसंबर तक चलेगी. रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के तहत होने वाली इस परीक्षा में कुल 119 पदों के लिए भर्ती परीक्षा होनी है. इन 119 पदों के लिए 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके लिए भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही मध्य प्रदेश में बनाए गए सेंटरों पर होगी. तीन राज्यों के आठ शहरों में बनाए गए 39 केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित होंगी. 15 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी होंगे, जबकि 16 से 18 दिसम्बर तक कुछ परीक्षा केंद्रों पर कम अभ्यर्थी ही परीक्षा देंगे.