भोपाल। देर रात चलती ट्रेन में यात्रियों से लूट की गयी है. घटना राजधानी भोपाल से कुछ ही दूर मंडीदीप रेलवे स्टेशन के पास की बतायी जा रही है. इटारसी-झांसी पैसेंजर ट्रेन में रात करीब 3 बजे लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद यात्रियों में भय का माहौल है. हबीबगंज जीआरपी थाने में शिकायत के बाद अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
ट्रेन जब भोपाल से रवाना हुई तो आसपास के क्षेत्र से कुछ बदमाश ट्रेन में चढ़े और एक युवक से 10 हजार रुपये लूट लिए. विरोध करने पर लुटेरों ने युवक के साथ मारपीट भी की है, जिससे युवक के हाथ में चोटें भी आई हैं.
बजुर्ग से छीने 2 हजार, महिलाओं के जेवर छीनने की कोशिश
बदमाश एक बुजुर्ग से दो हजार रुपये भी छीन ले गए, जबकि कुछ महिला यात्रियों से जेबर छीनने की कोशिश भी की. जब यात्रियों ने सामूहिक विरोध किया तो बदमाश ट्रेन से कूदकर भाग गए. नागपुर से झांसी जा रहे युवक ने बताया कि वह अपने मालिक के 10 हजार रुपये शर्ट की जेब में रखा था, जिसे कुछ लोगों ने छीना और उसके साथ मारपीट भी कर दी. इतना ही नहीं युवक पर बदमाशों ने पत्थर से हमला कर दिया.
घटनाओं को रोकने में नाकाम जीआरपी
जीआरपी पुलिस ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. ये पहली घटना नहीं है, जब चलती ट्रेन में लूट की गयी हो, इससे पहले एक साल के भीतर 12 से अधिक ट्रेनों को टारगेट किया जा चुका है. इसके बावजूद जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.