भोपाल। ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई चीफ बनाया गया है. हाल ही में उन्हें मध्यप्रदेश के डीजीपी पद से हटाया गया था.प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने उनके नाम पर मुहर लगाई है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को नया सीबीआई चीफ नियुक्त कर दिया है.
शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की शुक्रवार को हुई लंबी बैठक में कई नामों पर चर्चा की गई. बैठक में प्रस्तावित नामों पर कांग्रेस की तरफ से आपत्ति किए जाने के बावजूद समिति ने तीनों नामों की सिफारिश नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी को भेज दी थी. जिसके बाद आज ऋषि कुमार शुक्ला को नए सीबीआई चीफ के तौर पर नियुक्त कर दिया गया.
सीबीआई निदेशक के पद पर शुक्ला का कार्यकाल दो साल का होगा. पिछले काफी समय से सीबीआई निदेशक के पद को लेकर चयन समिति में कोई सहमति नहीं बन पा रही थी. इससे पहले निदेशक रहे आलोक कुमार वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया था.
मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं ऋषि प्रसाद शुक्ला
नए सीबीआई चीफ ऋषि प्रसाद शुक्ला ग्वालियर के रहने वाले हैं, उनकी पहली पोस्टिंग सीएसपी रायपुर के तौर पर हुई थी. शुक्ला दमोह, शिवपुरी, मंदसौर जिलों में एसपी रह चुके हैं इसके साथ ही पूर्व बीजेपी सरकार के दौरान उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की कमान सौपी गई थी, हालांकि सरकार बदलने के बाद उन्हें पद ये हटा दिया गया और कमलनाथ सरकार ने वीके सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी बना दिया. शुक्ला जुलाई 2016 से जनवरी 2019 तक मध्यप्रदेश के डीजीपी रहे, इसके अलावा 2009 से 2012 तक एडीजी इंटेलिजेंस भी रह चुके हैं. कांग्रेस सरकार आने के बाद उन्हें मप्र पुलिस हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था.