भोपाल। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और हर नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए सरकार जल्द ही कानून बना सकती है, जिसके लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा 1 और 2 नवंबर को दो दिवसीय स्वास्थ्य कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में चर्चा की जाएगी कि स्वास्थ्य के अधिकार का स्वरूप कैसा होना चाहिए. कैसे प्रदेश के हर एक नागरिक को इसका अधिकार दिया जा सकता है और इसका उद्देश्य क्या होगा.
इस कॉन्क्लेव में सांसद, मंत्री के साथ-साथ डॉक्टर्स भी शामिल होंगे. दो दिवसीय कॉन्क्लेव में हुई चर्चाओं के आधार पर निष्कर्ष निकालकर स्वास्थ्य के अधिकार का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा.
बता दें कि स्वास्थ्य का अधिकार कानून के लिए 3 अगस्त को स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने राइट टू हेल्थ के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े स्टेकहोल्डर से चर्चा कर उनके सुझाव लेने की राय दी थी. जिसके बाद समय-समय पर इस कमेटी की बैठक होती रही.