भोपाल। मध्य प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए आज से राजधानी भोपाल में दो दिवसीय राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया गया. कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री कमलनाथ,स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट समेत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जनता को मध्य प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राइट टू हेल्थ से मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी. स्वास्थ्य सुविधाओं पर सबका अधिकार है इसी उद्देश्य को लेकर हम राइट टू हेल्थ जल्दी बनाएंगे.
बता दें कि स्वास्थ्य का अधिकार कानून के लिए 3 अगस्त को स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने राइट टू हेल्थ के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों से चर्चा कर उनके सुझाव लेने की राय दी है. वहीं समय-समय पर इस कमेटी की बैठक होती रहती है.