ETV Bharat / state

इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए मंत्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में की गई समीक्षा बैठक - ईटखेड़ी

भोपाल के ईटखेड़ी में आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर मंत्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान अब तक किए गए कार्यों का जायजा लिया गया.

इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 1:43 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 3:41 AM IST

भोपाल| शहर के ईटखेड़ी में आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की जा रही है. लाखों की तादाद में आने वाले लोगों को सही व्यवस्थाएं मिल सके इसके लिए प्रशासन के हर विभाग को इस कार्य में लगाया गया है. राज्य सरकार के द्वारा इन व्यवस्थाओं का समय-समय पर जायजा भी लिया जाएगा. साथ ही अब तक किए गए कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा रही है.

इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक

ईटखेड़ी पर आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर देर शाम प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान अब तक किए गए कार्यों का जायजा लिया गया, इसके अलावा आगामी तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए. वहीं मंत्री आरिफ अकील ने शेष कामों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आदर्श कटियार, पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली, कलेक्टर तरुण पिथौड़े, नगर निगम कमिश्नर बी. विजय दत्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश कुमार एस. और सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

भोपाल| शहर के ईटखेड़ी में आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की जा रही है. लाखों की तादाद में आने वाले लोगों को सही व्यवस्थाएं मिल सके इसके लिए प्रशासन के हर विभाग को इस कार्य में लगाया गया है. राज्य सरकार के द्वारा इन व्यवस्थाओं का समय-समय पर जायजा भी लिया जाएगा. साथ ही अब तक किए गए कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा रही है.

इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक

ईटखेड़ी पर आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर देर शाम प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान अब तक किए गए कार्यों का जायजा लिया गया, इसके अलावा आगामी तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए. वहीं मंत्री आरिफ अकील ने शेष कामों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आदर्श कटियार, पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली, कलेक्टर तरुण पिथौड़े, नगर निगम कमिश्नर बी. विजय दत्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश कुमार एस. और सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Intro:72 वें इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ के लिए की गई समीक्षा बैठक, नॉन वेज की जगह मिलेगा वेज खाना

भोपाल | शहर के ईटखेड़ी में आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की जा रही है . लाखों की तादाद में आने वाले लोगों को सही व्यवस्थाएं मिल सके उसके लिए प्रशासन के हर विभाग को इस कार्य में लगाया गया है . राज्य सरकार के द्वारा इन व्यवस्थाओं का समय-समय पर जायजा भी लिया जा रहा है और अब तक किए गए कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा रही है . ईटखेड़ी पर आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर देर शाम प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई . इस बैठक के दौरान अब तक किए गए कार्यों का जायजा लिया गया , इसके अलावा आगामी तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए .
Body:अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने शेष कामों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं . उन्होंने अधिकारियों और नागरिकों से व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव भी मांगे . अकील ने कहा कि इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ की जाएँ. और जो कार्य शेष रह गए हैं उन्हें जल्दी पूरा किया जाए . ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द उसे फाइनल किया जाए . समीक्षा बैठक के दौरान आरिफ अकील ने कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए .

समीक्षा बैठक में संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि 'क्लीन और ग्रीन' इज्तिमा करवाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ की जाएंगी, जो उदाहरण बनेंगीं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएँ .



बैठक के दौरान कमीशन कल्पना श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि इज्तिमा के दौरान इस बार नई पहल करते हुए केवल वेजिटेरियन व्यवस्था रहेगी. इस बार जीरो वेस्ट इज्तिमा की परिकल्पना के तहत तैयारियाँ की जा रही हैं . इस दौरान 150 से अधिक वॉलेंटियर्स कचरे को डिस्पोज करेंगे . इज्तिमा खत्म होने के बाद भी सफाई व्यवस्था रहेगी .

इस समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि वालेंटियर्स की लिस्ट मोबाइल नंबर सहित पुलिस को उपलब्ध कराई जाए . निगरानी समिति के सदस्य पुलिस के साथ मिलकर काम करें . सड़क, लाइट, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए . रेलवे को एक्स्ट्रा कोच की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए . आरटीओ को 400 बस की व्यवस्था करने को कहा गया. बताया गया कि व्यवस्थाओं को देखने 14 उप समिति बनाई गई हैं . समिति में एक-एक अधिकारियों को भी जोड़ा गया है.

Conclusion:बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आदर्श कटियार, पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली, कलेक्टर तरुण पिथौड़े, नगर निगम कमिश्नर बी. विजय दत्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश कुमार एस. और सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे .
Last Updated : Nov 13, 2019, 3:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.