भोपाल। राजधानी में KYC अपडेट करने के नाम पर बदमाशों ने भेल के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर को 10.40 लाख की ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) की है. बदमाशों ने पीड़ित को KYC अपडेट का मैसेज भेजा था. मैसेज में लिखा था कि तत्काल दिए गए नंबर पर संपर्क करें. पीड़ित ने जब उन्हें काॅल किया, तो आरोपी ने खुद को SBI की मुंबई स्थित मुख्य शाखा का मैनेजर बताया. आरोपी ने कहा कि अगर आप KYC अपडेट नहीं करते हैं तो आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा. बैंक खाता बंद होने के डर से पीड़ित उनके झांसे में आ गया, जिसके बाद आरोपी ने 28 बार में पीड़ित के दो अलग-अलग खातों से रकम निकाल ली.
आरोपी ने खुद को SBI का मैनेजर बताया
एएसपी (ASP)अंकित जायसवाल ने बताया कि पीड़ित देवेंद्र पाठक भेल के रिटायर्ड अधिकारी हैं. उनके पास SBI और एक अन्य बैंक में सेविंग अकाउंट हैं. शुक्रवार दोपहर को उनके पास मैसेज आया था, जिसमें KYC अपडेट कराने को कहा गया था. अपडेट नहीं करने पर अकाउंट बंद करने की बात थी. इसी के डर से उन्होंने आरोपियों को OTP नंबर बताया, जिसके बाद आरोपी ने उनके खाते से कुल 10.40 लाख रुपए उड़ा ले गया.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी, तीन गिरफ्तार, दो फरार
क्राइम ब्रांच की पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया है, जहां पर पेटीएम के माध्यम से 10,0000 ठग लिए गए. इस मामले में भी आरोपी ने पीड़ित को अपने झांसे में लेकर उससे OTP मांगा और उसके पेटीएम से 10,0000 रुपए उड़ा लिए. पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही है.