ETV Bharat / state

Election Boycott Bhopal : भोपाल के आराधना नगर के रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार

भोपाल में नगरीय चुनाव को ले कर दोनों पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. भाजपा ने सोमवार को अपने बचे हुए 6 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं वार्ड 49 में अपना प्रत्याशी बदल दिया है. इसी बीच भोपाल के वार्ड 28 में रहवासियों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. (Bhopal Aradhana Nagar boycott election)

Bhopal Aradhana Nagar boycott election
आराधना नगर के रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 4:51 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव का माहौल अब बनने लगा है. आराधना नगर के रहवासियों ने ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. नाराज मतदाताओं ने कहा कि लीज नहीं तो वोट नहीं. आराधना नगर कोटरा सुल्तानाबाद के लोगों का कहना है कि विगत 16 वर्षों से आवास संघ में पैसे जमा होने के बाद भी आज तक लीज संबंधी प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया.

आराधना नगर के रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार

MP Local Eelection : CM शिवराज बोले- किसी अपराधी को अगर बीजेपी का टिकट मिला है तो वापस ले लेंगे

रहवासियों ने ये समस्या बताई : इस कारण यहां के रहवासी आवास के लिए न तो लोन हो रहे है, न मकान बेच पा रहे है और न ही अन्य गतिविधि हो पा रही हैं. इससे रहवासी काफी परेशान हो चुके हैं. कार्यालय के भी कई बार चक्कर लगा चुके हैं. आज तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. इस कारण वार्ड क्रमांक 28 के आराधना नगर के समस्त निवासीगण द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है.

(Bhopal Aradhana Nagar boycott election)

भोपाल। राजधानी भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव का माहौल अब बनने लगा है. आराधना नगर के रहवासियों ने ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. नाराज मतदाताओं ने कहा कि लीज नहीं तो वोट नहीं. आराधना नगर कोटरा सुल्तानाबाद के लोगों का कहना है कि विगत 16 वर्षों से आवास संघ में पैसे जमा होने के बाद भी आज तक लीज संबंधी प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया.

आराधना नगर के रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार

MP Local Eelection : CM शिवराज बोले- किसी अपराधी को अगर बीजेपी का टिकट मिला है तो वापस ले लेंगे

रहवासियों ने ये समस्या बताई : इस कारण यहां के रहवासी आवास के लिए न तो लोन हो रहे है, न मकान बेच पा रहे है और न ही अन्य गतिविधि हो पा रही हैं. इससे रहवासी काफी परेशान हो चुके हैं. कार्यालय के भी कई बार चक्कर लगा चुके हैं. आज तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. इस कारण वार्ड क्रमांक 28 के आराधना नगर के समस्त निवासीगण द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है.

(Bhopal Aradhana Nagar boycott election)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.