ETV Bharat / state

देश ही नहीं दुनिया में भी हैं अय्यूब खान की गायकी के दीवाने - गीत

देश-विदेश में नाम कमाने के बाद गजल गायक अयूब खान वापस भोपाल आ चुके हैं

अयूब खान
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 1:52 PM IST

भोपाल। शहर के कई योग्य कलाकार देश-दुनिया में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं. ऐसे ही शहर के कलाकार अय्यूब खान हैं, जिन्होंने गजल गायकी को एक नया मुकाम दिया है. हालांकि, उन्हें ये हुनर विरासत में मिली है.

अयूब खान
undefined

अयूब के पिता शास्त्रीय संगीत गायक थे, जिनसे उन्होंने संगीत सीखा और लगभग 7 साल की उम्र से वह गायकी कर रहे हैं. अय्यूब का नाता शहर से काफी पुराना है. कुछ समय शहर से बाहर रहने के बाद वह एक बार फिर शहर में आकर बस गये हैं.

शहर के नए गायकों को अय्यूब संगीत की क्लास भी दे रहे हैं, ताकि राजधानी में गायकी की विरासत बनी रहे. अय्यूब ने बताया कि हाल फिलहाल भोपाल में संगीत को लेकर लोगों में काफी रुचि बढ़ी है, जिसे आगे बढ़ना उनका फर्ज है.

भोपाल। शहर के कई योग्य कलाकार देश-दुनिया में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं. ऐसे ही शहर के कलाकार अय्यूब खान हैं, जिन्होंने गजल गायकी को एक नया मुकाम दिया है. हालांकि, उन्हें ये हुनर विरासत में मिली है.

अयूब खान
undefined

अयूब के पिता शास्त्रीय संगीत गायक थे, जिनसे उन्होंने संगीत सीखा और लगभग 7 साल की उम्र से वह गायकी कर रहे हैं. अय्यूब का नाता शहर से काफी पुराना है. कुछ समय शहर से बाहर रहने के बाद वह एक बार फिर शहर में आकर बस गये हैं.

शहर के नए गायकों को अय्यूब संगीत की क्लास भी दे रहे हैं, ताकि राजधानी में गायकी की विरासत बनी रहे. अय्यूब ने बताया कि हाल फिलहाल भोपाल में संगीत को लेकर लोगों में काफी रुचि बढ़ी है, जिसे आगे बढ़ना उनका फर्ज है.

Intro:भोपाल- अगर राजधानी भोपाल को टैलेंट की खान कहें तो भी गलत नहीं होगा क्योंकि यहां से ऐसे कई व्यक्ति और योग्ताएं देश-विदेश में शहर का नाम रोशन कर रही है जिनमें प्रतिभा का भंडार छुपा हुआ है।
ऐसा ही एक व्यक्तित्व शहर से जुड़ा हुआ है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हम बात कर रहे है मशहूर गजल गायक अयूब खान की जिन्होंने शहर में गजल गायकी को एक नया मुकाम दिया और देश विदेश में अपनी ग़ज़ल से राजधानी का नाम रोशन किया।


Body:अयूब को संगीत विरासत में मिला उनके पिता एक शास्त्रीय संगीत गायक थे जिनसे उन्होंने संगीत सीखा और लगभग 7 साल की उम्र से वह गायकी कर रहे है।
अयूब का नाता शहर से काफी पुराना है, कुछ समय शहर से बाहर रहने के बाद वह एक बार फिर शहर में आ बसे।
बतौर अयूब वैसे तो उन्होंने विदेशों में कई प्रस्तुति दी है पर हाल ही में रसिया में दी गई प्रस्तुति उनके लिए बेहद खास है क्योंकि वहां के लोगों का प्यार देखकर उन्हें गर्व महसूस हुआ कि वह भोपाल से, भारत से संबंध रखते हैं।


Conclusion:शहर के नए गायकों को अयूब संगीत की क्लास भी दे रहे है ताकि राजधानी में गायकी की विरासत बनी रहे। अयूब ने बताया कि हाल फिलहाल में भोपाल में संगीत को लेकर लोगों में काफी रुचि बढ़ी है, जिसे आगे बढ़ना हमारा फ़र्ज़ है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.