भोपाल। शहर के कई योग्य कलाकार देश-दुनिया में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं. ऐसे ही शहर के कलाकार अय्यूब खान हैं, जिन्होंने गजल गायकी को एक नया मुकाम दिया है. हालांकि, उन्हें ये हुनर विरासत में मिली है.
अयूब के पिता शास्त्रीय संगीत गायक थे, जिनसे उन्होंने संगीत सीखा और लगभग 7 साल की उम्र से वह गायकी कर रहे हैं. अय्यूब का नाता शहर से काफी पुराना है. कुछ समय शहर से बाहर रहने के बाद वह एक बार फिर शहर में आकर बस गये हैं.
शहर के नए गायकों को अय्यूब संगीत की क्लास भी दे रहे हैं, ताकि राजधानी में गायकी की विरासत बनी रहे. अय्यूब ने बताया कि हाल फिलहाल भोपाल में संगीत को लेकर लोगों में काफी रुचि बढ़ी है, जिसे आगे बढ़ना उनका फर्ज है.