भोपाल। राजधानी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 9 आरोपियों के खिलाफ भोपाल कलेक्टर ने रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. भोपाल एसपी नॉर्थ विजय खत्री ने बताया कि हमारे क्षेत्र में 4 और साउथ क्षेत्र में 5 लोगों पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं 9 आरोपियों में से चार नार्थ क्षेत्र के कोहेफिजा और गांधीनगर थाने में पकड़े गए आरोपी है और 5 साउथ क्षेत्र के मिसरोद, कोलार में पकड़ाए गए आरोपी है.
- कल रात मिला कार्रवाई करने का आदेश
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा था. जिसके बाद भोपाल कलेक्टर को एनएसए के तहत कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा था, जिसके बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बीती देर रात ऑर्डर देते हुए एनएसए की कार्रवाई करने की अनुमति दी है.
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा रासुका: स्वास्थ्य मंत्री
- इन 9 आरोपियों पर की गई कार्रवाई
- राजेंद्र मीणा उर्फ राजा, उम्र 23 साल, निवासी बिहारी कालोनी भानपुर थाना क्षेत्र.
- बलराम प्रजापति, उम्र 19 वर्ष, निवासी बडोदिया तालाब राजगढ़.
- सर्जन सिंह, उम्र 32 वर्ष,निवासी फॉरेस्ट नाके के पीछे, थाना गांधीनगर.
- गौरव लोधी, उम्र 24 वर्ष, निवासी सूखी सेवनिया गांधी नगर.
- यासीर खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी चौबदार पुरा थाना मिसरोद.
- झलकन सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी गिरधर परिसर थाना कोलार रोड.
- नौमान सईद खां, उम्र 24 वर्ष, निवासी कबीटपुरा थाना काईम ब्रांच.
- समी खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी निशातपुरा थाना काईम ब्रांच.
- अख्लाख खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी कृष्णा कालोनी हनुमागंज थाना काईम ब्रांच.