भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन शिवपुरी की ओर खिसक गई है, जबकि पूर्वी राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय घेरा बनने से पश्चिमी मध्य प्रदेश प्रभावित हो रहा है. इसके चलते गुना-अशोकनगर से लेकर मालवा-भोपाल की ओर वर्षा हो रही है. वहीं 28 जुलाई को एक्टिव होने वाले नया पश्चिमी विक्षोभ से ग्वालियर में फिर से वर्षा की स्थिति बनेगी.
12 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट : मौसम विभाग द्वारा बुधवार को 5 संभागों और 12 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया. शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, विदिशा, रायसेन, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शिवपुरी जिलों में बारिश के साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर में बादल छाए रहेंगे.
![Weather change again from 29 July](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-02-wederupdate-mp10070_27072022141806_2707f_1658911686_994.jpg)
Heavy Rain in MP: भोपाल-जबलपुर हाईवे का एक हिस्सा ढहा, कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
ये जिले रहेंगे अलर्ट पर : मौसम विभाग से जारी अलर्ट के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये जिले इस प्रकार हैं- मंडला, बालाघाट, सिवनी, दमोह सागार, सीहोर और देवास. इसके अलावा रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल और चंबल संभाग के साथ देवास, शाजापुर, आगर, बुरहानुपर, खंडवा खरगोन, सिवनी मंडला बालाघाट, पन्ना दमोह. सागर में बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. (MP Weather report) (Relief heavy rains in some districts) (Weather change again from 29 July)