भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले 2 से 4 दिनों में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. सामान्य तापमान से 1 डिग्री तापमान अधिक होने से गर्माहट बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के विदर्भ से सटे इलाकों में प्रति चक्रवात बना है. हवाएं दिन में दक्षिण-पूर्वी या पूर्वी रहती है. यही वजह है कि यह शाम होते होते पश्चिम दिशा की ओर हो जाती है. यही हवा गर्माहट लेकर आती है, इसलिए तापमान बढ़ रहा है.
पचमढ़ी की रातें अभी ठंडी
वहीं प्रदेश में लगभग अधिकांश शहरों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन पचमढ़ी में अब भी रात का पारा 3 डिग्री पर ही अटका हुआ है. इसके अलावा ग्वालियर और नौगांव में गुरुवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता 500 मीटर तक रह गई.
तापमान सामान्य ही रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार सामान्य से एक डिग्री अधिक तापमान प्रदेश भर में बना हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य स्थिति में बना हुआ है. आने वाले 24 से 48 घंटों में तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. प्रदेश का तापमान सामान्य ही रहेगा साथ ही सर्द हवाओं के चलते मौसम में ठंडक का असर नहीं रहेगा.
प्रदेश के उत्तरी भाग में रह सकता है कोहरा
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तरी भाग में प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग सहित छतरपुर क्षेत्र में सुबह हल्का कोहरा रहने की आशंका है, लेकिन यह भी सामान्य स्थिति में रहेगा जो कि सुबह के 8:00 से 9:00 बजे के तक साफ हो जाएगा. विजिबिलिटी भी कोई अधिक कम नहीं होने की उम्मीद है. वहीं तापमान में भी उत्तरी भाग में अधिक उतार-चढ़ाव होने की स्थिति में नहीं है. सामान से ही न्यूनतम तापमान रहेगा.
अभी कोई सिस्टम नहीं है
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के आस पास कोई सिस्टम नहीं है. मौसम शुष्क रहने के कारण हवाओं के रुख के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव मामूली रूप से देखा जा रहा है. अभी रात और दिन का पारा सामान्य के आसपास बना रहेगा. हालांकि 24 दिसंबर से हिमालयन क्षेत्र में अगले पश्चिम विदर्भ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है. इसके बाद ही मौसम ठंडा की उम्मीद बन रही है.