भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सीधी पेशाब कांड के पीड़ित को 5 लाख रुपये की राहत राशि और घर को लिए 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. इसकी घोषणा गुरुवार देर रात सीधी कलेक्टर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई. ट्वीट में लिखा है, "सीएम के निर्देशानुसार, दशमत रावत को 5 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है, उनके घर के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी स्वीकृत की गई है." इससे पहले गुरुवार सुबह सीएम चौहान ने गुरुवार को पीड़ित से मुलाकात की.
-
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल धोटे उपस्थित रहे।2/2
— Collector Sidhi (@SidhiCollector) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल धोटे उपस्थित रहे।2/2
— Collector Sidhi (@SidhiCollector) July 7, 2023इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल धोटे उपस्थित रहे।2/2
— Collector Sidhi (@SidhiCollector) July 7, 2023
इससे पहले गुरुवार सुबह सीएम चौहान ने प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम हाउस में सीधी में पेशाब करने की घटना के पीड़ित से मुलाकात की और उनके साथ दोपहर का भोजन किया. सीएम चौहान ने पीड़ित दशमत रावत का स्वागत किया और सम्मान स्वरूप उनके पैर भी धोए. उन्होंने घटना के लिए पीड़ित से माफी भी मांगी और कहा कि वीडियो देखने के बाद वह काफी परेशान और दर्द से भर गए हैं.
पीड़ित से मिले सीएम शिवराज: सीएम चौहान ने पीड़ित से मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा, "मेरा दिल दर्द से भर गया है. दशमत जी यह आपके दर्द को साझा करने का एक प्रयास है, साथ ही, मैं आपसे माफी मांगता हूं. मेरे लिए केवल जनता ही भगवान है." इतना ही नहीं सीएम चौहान ने दशमत के साथ राज्य की राजधानी के एक स्मार्ट सिटी पार्क में पौधे भी लगाए. इस दौरान सीएम चौहान ने कहा, "मेरे लिए, गरीब भगवान हैं और लोग मेरे लिए भगवान की तरह हैं. लोगों की सेवा करना हमारे लिए भगवान की पूजा करने के बराबर है और हमारा मानना है कि भगवान हर इंसान में रहते हैं. दशमत रावत के साथ जो अमानवीय घटना घटी, उससे मुझे दुख हुआ. मैं अपनी अंतरात्मा पर विश्वास करता हूं कि गरीब ही हमारे लिए पूजनीय हैं और गरीबों का अपमान करने का मतलब हम सभी का अपमान करना है."
अपने मन की पीड़ा को कम करने के लिए मैंने आज दशमत को यहां बुलाया, मैंने उनके पैर धोये ताकि मेरे मन में जो दर्द था उसे कम कर सकूं. अपराध करने वाले का कोई धर्म नहीं होता, कोई जाति नहीं होती, कोई पार्टी नहीं होती, इसलिए जिसने अन्याय किया उसे कड़ी सजा दी गई और जिसके साथ अन्याय हुआ, उसे गले लगाकर उसका दर्द कम करने का प्रयास किया गया''
सीएम से मिलकर रावत हुआ खुश: गौरतलब है कि घटना के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला (30) को रावत पर पेशाब करते देखा गया था." गुरुवार को भोपाल में सीएम आवास पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने कहा कि "मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और अच्छा लगा." जब उनसे घटना के बारे में पूछा गया और आरोपी प्रवेश रावत ने उन पर पेशाब क्यों किया, तो रावत ने कहा, ''क्या कहें, अब कुछ नहीं. जो हुआ, सो हो गया.''