ETV Bharat / state

Red Wine Benefits for Hair: बालों में रेड वाइन लगाने से नहीं होता Hair Fall, और भी हैं कई फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका - Red Wine For Hair Growth

बालों की समस्याओं से रेड वाइन (Red Wine For Hair) भी निजात दिला सकती है. दरअसल, रेड वाइन में रिसेवेरेट्रोल होता है, जो बालों की समस्याएं जैसे बाल झड़ना (Hair Fall), पतले व कमजोर बाल आदि का इलाज करने में मदद कर सकता है. आएये जानते हैं रेड वाइन का इस्तेमाल (Use of Red Wine For Hair Treatment) कैसे करें.

red wine
रेड वाइन
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 10:11 AM IST

हैदराबाद। बालों का झड़ना, गंजापन, रुखापन, डैंड्रफ, पतले और कमजोर बाल जैसी समस्याओं को लेकर हम अक्सर चिंतित रहते हैं. बाल अधिक झड़ने से गंजेपन की समस्या बढ़ जाती है. इन समस्याओं के निदान के लिए हम न जाने कौन-कौन से घरेलू उपचार (Home Remedies for Hair) करते हैं- कभी प्याज का रस, कभी मेहंदी तो कभी नारियल का तेल लगाते हैं. क्या आप जानते हैं कि बालों की समस्याओं से रेड वाइन (Red Wine For Hair) भी निजात दिला सकती है. दरअसल, रेड वाइन में रिसेवेरेट्रोल होता है, जो बालों की समस्याएं जैसे बाल झड़ना (Hair Fall), पतले व कमजोर बाल आदि का इलाज करने में मदद कर सकता है. आएये जानते हैं रेड वाइन का इस्तेमाल (Use of Red Wine For Hair Treatment) कैसे करें.

सिर की त्वचा में खुजली दूर करने के लिए (Red Wine for Scalp Itching)
अगर आपके सिर की त्वचा यानी स्कैल्प में खुजली (Scalp Itching Solution) हो रही है, तो आधा कप रेड वाइन लेकर उसमें 2 चम्मच पीसा हुआ लहसुन मिलाकर रातभर के लिए छोड़ दें. अगली दिन इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाएं. दिन में दो बार ऐसा करने से आपके सिर में खुजली नहीं होगी.

रेड वाइन से होगी बालों की ग्रोथ (Red Wine For Hair Growth)
अगर बालों की ग्रोथ रुक गई है, तो 2 अंडों को फैंट कर उसमें 2 चम्मच नारियल तेल और ऑलिव ऑयल मिलाकर दोबारा फैंटें. इसके बाद इसमें रेड वाइन मिलाकर मिक्सचर बना लें. अब इस मिक्सचर को बालों में लगाकर आधे घंटे बाल कवर रखें. इसके बाद शैंपू कर लें. ऐसा हफ्ते में एक बार करें.

रेड वाइन लगाने से नहीं झड़ते बाल (Hair Care Tips)
लगातार अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो इसका इलाज जरूरी है. बाल झड़ने से गंजेपन की समस्या हो सकती है. बाल झड़ने से रोकने के लिए 1 कप रेड वाइन को सीधा बालों व सिर की त्वचा पर लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 10-15 मिनट छोड़ दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू कर लें.

पोस्ट कोविड बालों के झड़ने की समस्या से राहत दिला सकती है हाईप्रोटीन और जिंक युक्त खुराक

डैंड्रफ हटाने के लिए रेड वाइन (Red Wine to Remove Dandruff)
कई प्रयोगों के बाद भी अगर आपके सिर से डैंड्रफ (Red Wine as Anti Dandruff) नहीं जा रहा है, तो आप 1 कप रेड वाइन में 1 कप ही पानी मिलाकर बालों और सिर की त्वचा पर मसाज करें. मसाज के बाद बालों को शॉवर कैप से ढक लें और आधे घंटे बाद शैंपू कर लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

हैदराबाद। बालों का झड़ना, गंजापन, रुखापन, डैंड्रफ, पतले और कमजोर बाल जैसी समस्याओं को लेकर हम अक्सर चिंतित रहते हैं. बाल अधिक झड़ने से गंजेपन की समस्या बढ़ जाती है. इन समस्याओं के निदान के लिए हम न जाने कौन-कौन से घरेलू उपचार (Home Remedies for Hair) करते हैं- कभी प्याज का रस, कभी मेहंदी तो कभी नारियल का तेल लगाते हैं. क्या आप जानते हैं कि बालों की समस्याओं से रेड वाइन (Red Wine For Hair) भी निजात दिला सकती है. दरअसल, रेड वाइन में रिसेवेरेट्रोल होता है, जो बालों की समस्याएं जैसे बाल झड़ना (Hair Fall), पतले व कमजोर बाल आदि का इलाज करने में मदद कर सकता है. आएये जानते हैं रेड वाइन का इस्तेमाल (Use of Red Wine For Hair Treatment) कैसे करें.

सिर की त्वचा में खुजली दूर करने के लिए (Red Wine for Scalp Itching)
अगर आपके सिर की त्वचा यानी स्कैल्प में खुजली (Scalp Itching Solution) हो रही है, तो आधा कप रेड वाइन लेकर उसमें 2 चम्मच पीसा हुआ लहसुन मिलाकर रातभर के लिए छोड़ दें. अगली दिन इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाएं. दिन में दो बार ऐसा करने से आपके सिर में खुजली नहीं होगी.

रेड वाइन से होगी बालों की ग्रोथ (Red Wine For Hair Growth)
अगर बालों की ग्रोथ रुक गई है, तो 2 अंडों को फैंट कर उसमें 2 चम्मच नारियल तेल और ऑलिव ऑयल मिलाकर दोबारा फैंटें. इसके बाद इसमें रेड वाइन मिलाकर मिक्सचर बना लें. अब इस मिक्सचर को बालों में लगाकर आधे घंटे बाल कवर रखें. इसके बाद शैंपू कर लें. ऐसा हफ्ते में एक बार करें.

रेड वाइन लगाने से नहीं झड़ते बाल (Hair Care Tips)
लगातार अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो इसका इलाज जरूरी है. बाल झड़ने से गंजेपन की समस्या हो सकती है. बाल झड़ने से रोकने के लिए 1 कप रेड वाइन को सीधा बालों व सिर की त्वचा पर लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 10-15 मिनट छोड़ दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू कर लें.

पोस्ट कोविड बालों के झड़ने की समस्या से राहत दिला सकती है हाईप्रोटीन और जिंक युक्त खुराक

डैंड्रफ हटाने के लिए रेड वाइन (Red Wine to Remove Dandruff)
कई प्रयोगों के बाद भी अगर आपके सिर से डैंड्रफ (Red Wine as Anti Dandruff) नहीं जा रहा है, तो आप 1 कप रेड वाइन में 1 कप ही पानी मिलाकर बालों और सिर की त्वचा पर मसाज करें. मसाज के बाद बालों को शॉवर कैप से ढक लें और आधे घंटे बाद शैंपू कर लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.