भोपाल । शहर स्थित सरोजनी नायडू गर्ल्स कॉलेज में देर शाम रेड स्नेक निकलने से हड़कंप मच गया. ये सांप काफी समय से कॉलेज परिसर के अंदर बैठा हुआ था. कर्मचारियों की नजर पड़ने के बाद कॉलेज में पढ़ने वाली सभी लड़कियों को वहां से दूर किया गया. इसके बाद नगर निगम को सूचना दी गई, जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया.
सरोजनी नायडू गर्ल्स कॉलेज में देर शाम छात्राओं की क्लास चल रही थी. इसी दौरान कॉलेज परिसर के एक कमरे में सांप होने की सूचना मिलने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी लोग कॉलेज से बाहर की ओर दौड़ लगाने लगे. इसके तुरंत बाद ही कॉलेज प्रबंधन की ओर से तत्काल इस सांप को पकड़ने के लिए नगर निगम को सूचना दी गई. यहां पहुंचे सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली ने इस सांप को पकड़ा तब जाकर कॉलेज में उपस्थित सभी प्रोफेसर और छात्राओं ने राहत की सांस ली.
सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली ने बताया कि यह रेड स्नेक ज्यादा खतरनाक नहीं है. जहर इसमें भी होता है, पर मात्रा काफी कम होती है. लेकिन यह अपने बचाव में किसी पर भी हमला कर सकता है. जिसकी वजह से ही कई बार मनुष्य की जान खतरे में पड़ जाती है और सही उपचार न मिलने पर मृत्यु भी हो सकती है. रेड स्नेक अपने शिकार पर पकड़ बनाने में माहिर होता है.