भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में की जा रही सीनियर रेजिडेंट भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से विवाद में आ गई है. इस बार गांधी मेडिकल कॉलेज के ही कुछ जूनियर डॉक्टर्स ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का इस बारे में कहना है कि सीनियर रेजिडेंट पद पर जिन नियमों को लेकर भर्ती की जा रही है, उन्हीं नियमों का हवाला देकर कुछ डॉक्टर्स को भर्ती से वंचित किया गया है.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर अरविंद मीणा का इस बारे में कहना है कि योग्यता के जिन बिंदुओं पर रेसिडेंट डॉक्टर को चयनित किया जा रहा है, उसमें कुछ रेसिडेंट डॉक्टर को तो चयनित कर लिया गया है, पर जीएमसी से ही पास हुए कुछ रेजिडेंट डॉक्टर्स को योग्यता होने के बाद भी चयन प्रक्रिया से बाहर निकाल दिया गया. इस बारे में डीन डॉ अरुणा कुमार से भी बात की है. साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को भी इस विषय में अवगत कराया है.