ETV Bharat / state

Panchayat Election In MP : पंचायत चुनाव में इस बार नामांकन भरने का रिकॉर्ड टूटा, सीएम के गृह ग्राम सहित नौ पंचायतें हुईं निर्विरोध

मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल किए गए. पिछले पंचायत चुनाव से कहीं ज्यादा नामांकन इस बार दाखिल हुए हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि कोरोना की वजह से यह चुनाव प्रक्रिया कई बार प्रभावित हुई, वहीं ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया के चलते भी चुनाव प्रक्रिया में काफी बाधाएं आईं. (Record nomination in Panchayat elections) (Nine panchayats elected unopposed)

Record nomination in Panchayat elections
पंचायत चुनाव में इस बार नामांकन भरने का रिकॉर्ड टूटा
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 1:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का रिकॉर्ड टूटा है. इस बार 5 लाख 57 हजार फॉर्म भरे गए. साथ ही पंच पद के लिए भी 3 लाख 73 हजार नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं. इस बार नामांकन भरने का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है.

कुल 5 लाख 57 हजार नामांकन भरे गए : पिछले चुनाव में कोई 4 लाख 15 हजार नामांकन पत्र भरे गए थे. जबकि इस बार यह संख्या 5 लाख 57 हजार तक पहुंच गई है. इसी प्रकार पंच पद के लिए 3लाख 63हजार पदों पर होने वाले चुनाव में 3 लाख 73 हजार नामांकन पत्र भरे गए हैं. जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिए 7794 और जनपद सदस्य के लिए 36020 सरपंच पद के लिए 1,40109 नामांकन भरे गए हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए औसतन 6 गुना और जनपद सदस्य के लिए 8 गुना और सरपंच पद के लिए करीब 7 गुना ज्यादा नामांकन पत्र भरे गए हैं.

Ideal Gram Panchayat : MP में एक ऐसी पंचायत जहां 60 साल से निर्विरोध सरपंच, इस बार सरपंच के साथ ही सभी पंच भी महिलाएं, गिनीज बुक के लिए तैयारी

रीवा जिले में सबसे ज्यादा नामांकन : यदि देखा जाए तो पिछली बार से 50% पदों के लिए पंच कर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है. जिला पंचायत सदस्यों के लिए सबसे अधिक नामांकन पत्र रीवा जिले में 383 और सबसे कम नीमच जिले में 67 नामांकन पत्र की भरे गए. वहीं प्रदेश में 9 पंचायत में निर्विरोध घोषित हुईं जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत सहित 9 पंचायतें हैं. (Record nomination in Panchayat elections) (Nine panchayats elected unopposed)

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का रिकॉर्ड टूटा है. इस बार 5 लाख 57 हजार फॉर्म भरे गए. साथ ही पंच पद के लिए भी 3 लाख 73 हजार नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं. इस बार नामांकन भरने का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है.

कुल 5 लाख 57 हजार नामांकन भरे गए : पिछले चुनाव में कोई 4 लाख 15 हजार नामांकन पत्र भरे गए थे. जबकि इस बार यह संख्या 5 लाख 57 हजार तक पहुंच गई है. इसी प्रकार पंच पद के लिए 3लाख 63हजार पदों पर होने वाले चुनाव में 3 लाख 73 हजार नामांकन पत्र भरे गए हैं. जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिए 7794 और जनपद सदस्य के लिए 36020 सरपंच पद के लिए 1,40109 नामांकन भरे गए हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए औसतन 6 गुना और जनपद सदस्य के लिए 8 गुना और सरपंच पद के लिए करीब 7 गुना ज्यादा नामांकन पत्र भरे गए हैं.

Ideal Gram Panchayat : MP में एक ऐसी पंचायत जहां 60 साल से निर्विरोध सरपंच, इस बार सरपंच के साथ ही सभी पंच भी महिलाएं, गिनीज बुक के लिए तैयारी

रीवा जिले में सबसे ज्यादा नामांकन : यदि देखा जाए तो पिछली बार से 50% पदों के लिए पंच कर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है. जिला पंचायत सदस्यों के लिए सबसे अधिक नामांकन पत्र रीवा जिले में 383 और सबसे कम नीमच जिले में 67 नामांकन पत्र की भरे गए. वहीं प्रदेश में 9 पंचायत में निर्विरोध घोषित हुईं जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत सहित 9 पंचायतें हैं. (Record nomination in Panchayat elections) (Nine panchayats elected unopposed)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.