भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गायों को लेकर किए गए ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था कि 'गौमाता आए दिन हादसों का शिकार हो रही हैं, कहां है गौरक्षक. प्रदेश सरकार को तत्काल इन आवारा गायों को सड़क से हटाकर गौ अभ्यारण या गौशालाओं में भेजना चाहिए'. जिस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटलवार करते हुए दिग्विजय सहित पूरी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी विधायक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, गौमाता तो इस देश की आत्मा है, गौमाता कभी भी आवारा नहीं हो सकती हैं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी ही आवारा है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 'कमलनाथ के मंत्री बोल रहे हैं कि दिग्विजय सिंह अपनी गिरेबां में झांके, वहीं सिंधिया कह रहे हैं कि, किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ और मुख्यमंत्री कमलनाथ कह रहे हैं कि पूरा कर्ज माफ हो गया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन आवारा है'.
बता दें दिग्विजय सिंह ने गायों की फोटों शेयर करते हुए कहा था कि हाईवे पर गौमाता बैठी रहती हैं, जिससे हादसे होते हैं और गायों की मौत हो जाती है. अब कहां है गौमाता रक्षक. प्रदेश सरकार को तत्काल इन आवारा गौमाता को सड़क से हटाकर गौ अभ्यारण या गौशालाओं में भेजना चाहिए.