ETV Bharat / state

खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में सजा मंडप, हल्दी समारोह में विदेशी भी झूमके नाचे - MAHASHIVRATRI 2025

खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम है. भोलेनाथ के विवाह की रस्में जारी हैं. कल बारात निकलेगी.

Khajuraho Mahashivratri celebration
खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 12:31 PM IST

छतरपुर: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो स्थित मतंगेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है. मतंगेश्वर मंदिर परिसर में मंडप सज चुका है. सोमवार को हल्दी और (मड़वा पंगत) विशाल भंडारा आयोजित किया गया है. बता दें कि बुंदेलखंड में पूरी बुंदेली रीतिरिवाज से भोलेनाथ का विवाह महाशिवरात्रि पर होता है. इस बार भी खजुराहो के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

पूरे जिले में बांटे भोलनाथ के विवाह के कार्ड

शिव विवाह के कार्ड पूरे छतरपुर जिले में बांटे गए हैं. मंगलार को हल्दी की रस्म हुई. साथ ही मंडप के नीचे बुंदेली स्वादिष्ट व्यंजन कढ़ी, भात, बरा, चूल्हे की रोटी के साथ भव्य भण्डारा संपन्न हुआ. इस दौरान मंडप के नीचे बुंदेली पंगत लगाई गई. भक्तों ने बुंदेली व्यंजनों का आनंद उठाया. संगीतमय बुंदेली पारंपरिक गारी और भजनों की प्रस्तुति भी स्थानीय महिलाओं द्वारा की गई. 25 फरवरी को जैन मंदिर मार्ग स्थित पार्किंग स्थल पर महिला संगीत (भजनों) का आयोजन किया जाएगा.

खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में सजा मंडप (ETV BHARAT)
Khajuraho Mahashivratri celebration
हल्दी रस्म में महिलाएं पीले परिधान में पहुंची (ETV BHARAT)

बुंदेली गीतों पर विदेशी पर खूब थिरके

खजुराहो में 26 फरवरी को भव्य शिव बारात निकाली जाएगी. मंडप की पंगत में विधायक अरविंद पटेरिया ने अपनी पत्नी के साथ कन्याओं के पैर पूजन कर खाने की परस करवाई. शिवभक्तों ने भंडारा परोसने में सहयोग किया. शिव विवाह की रस्मों को लेकर देशी, विदेशी पर्यटकों में भी जमकर उत्साह देखा जा रहा है. शिव विवाह से पहले खजुराहो में लोगों का पहुंचना शुरू हो जाता है. हल्दी और मंडप की रस्म में लोगों ने बुंदेली गीत गाए. इस दौरान विदेशी महिलाएं भी थिरकने पर मजबूर हो गईं.

Khajuraho Mahashivratri celebration
खजुराहो में महाशिवरात्रि पर्व पर मतंगेश्वर मंदिर में सजावट (ETV BHARAT)
Khajuraho Mahashivratri celebration
मतंगेश्वर मंदिर में हल्दी की रस्म में विदेशी भी झूम के नाचे (ETV BHARAT)
Khajuraho Mahashivratri celebration
मतंगेश्वर मंदिर में हल्दी रस्म निभाई गई (ETV BHARAT)

NRI प्रभुदयाल गौतम ने जापान से भेजी राशि

खजुराहो में शिव विवाह का उत्साह इतना रहता है कि खजुराहो के रहने वाले NRI प्रभुदयाल गौतम जापान में रहते हैं लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव विवाह आयोजन के लिए 1 लाख 51 हजार की राशि भेजी है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि मतंगेश्वर महाराज की कृपा से हर साल की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.

छतरपुर: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो स्थित मतंगेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है. मतंगेश्वर मंदिर परिसर में मंडप सज चुका है. सोमवार को हल्दी और (मड़वा पंगत) विशाल भंडारा आयोजित किया गया है. बता दें कि बुंदेलखंड में पूरी बुंदेली रीतिरिवाज से भोलेनाथ का विवाह महाशिवरात्रि पर होता है. इस बार भी खजुराहो के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

पूरे जिले में बांटे भोलनाथ के विवाह के कार्ड

शिव विवाह के कार्ड पूरे छतरपुर जिले में बांटे गए हैं. मंगलार को हल्दी की रस्म हुई. साथ ही मंडप के नीचे बुंदेली स्वादिष्ट व्यंजन कढ़ी, भात, बरा, चूल्हे की रोटी के साथ भव्य भण्डारा संपन्न हुआ. इस दौरान मंडप के नीचे बुंदेली पंगत लगाई गई. भक्तों ने बुंदेली व्यंजनों का आनंद उठाया. संगीतमय बुंदेली पारंपरिक गारी और भजनों की प्रस्तुति भी स्थानीय महिलाओं द्वारा की गई. 25 फरवरी को जैन मंदिर मार्ग स्थित पार्किंग स्थल पर महिला संगीत (भजनों) का आयोजन किया जाएगा.

खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में सजा मंडप (ETV BHARAT)
Khajuraho Mahashivratri celebration
हल्दी रस्म में महिलाएं पीले परिधान में पहुंची (ETV BHARAT)

बुंदेली गीतों पर विदेशी पर खूब थिरके

खजुराहो में 26 फरवरी को भव्य शिव बारात निकाली जाएगी. मंडप की पंगत में विधायक अरविंद पटेरिया ने अपनी पत्नी के साथ कन्याओं के पैर पूजन कर खाने की परस करवाई. शिवभक्तों ने भंडारा परोसने में सहयोग किया. शिव विवाह की रस्मों को लेकर देशी, विदेशी पर्यटकों में भी जमकर उत्साह देखा जा रहा है. शिव विवाह से पहले खजुराहो में लोगों का पहुंचना शुरू हो जाता है. हल्दी और मंडप की रस्म में लोगों ने बुंदेली गीत गाए. इस दौरान विदेशी महिलाएं भी थिरकने पर मजबूर हो गईं.

Khajuraho Mahashivratri celebration
खजुराहो में महाशिवरात्रि पर्व पर मतंगेश्वर मंदिर में सजावट (ETV BHARAT)
Khajuraho Mahashivratri celebration
मतंगेश्वर मंदिर में हल्दी की रस्म में विदेशी भी झूम के नाचे (ETV BHARAT)
Khajuraho Mahashivratri celebration
मतंगेश्वर मंदिर में हल्दी रस्म निभाई गई (ETV BHARAT)

NRI प्रभुदयाल गौतम ने जापान से भेजी राशि

खजुराहो में शिव विवाह का उत्साह इतना रहता है कि खजुराहो के रहने वाले NRI प्रभुदयाल गौतम जापान में रहते हैं लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव विवाह आयोजन के लिए 1 लाख 51 हजार की राशि भेजी है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि मतंगेश्वर महाराज की कृपा से हर साल की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.