ETV Bharat / state

हर मौसम में उगाएं मनपसंद सब्जियां, पॉलीहाउस में खेती करेगी पैसों की बरसात - POLYHOUSE FARMING BENEFITS

किसानों के लिए पॉलीहाउस भी खेती का बढ़िया ऑप्शन है.इसमें किसी भी तरह की सब्जियों की खेती करने के साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं.

POLYHOUSE FARMING BENEFITS
हर मौसम में उगाएं मनपसंद सब्जियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 3:19 PM IST

शहडोल (अखिलेश शुक्ला): अक्सर देखा जाता है, कि सीजनल सब्जियों की जब खेती होती है, तो वो उत्पादन अच्छा देती है, लेकिन तब बाजार में उसके दाम कम मिलते हैं, क्योंकि हर ओर से सब्जियां आती हैं. सब्जियों की आवक ज्यादा रहती है, लेकिन आउट सीजन सब्जियों की जो भी किसान खेती करता है. उसे बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं, क्योंकि इन सब्जियों की बाजार में कमी होती है. ऐसे में पॉली हाउस से खेती करके किसान अच्छी आमदनी हासिल कर सकता है.

पॉलीहाउस कराएगा पैसों की बरसात

कृषि वैज्ञानिक डॉ बी के प्रजापति बताते हैं कि "पॉलीहाउस में खेती किसानों के लिए लाभ ही लाभ करता है. वजह है पॉली हाउस जब तैयार किया जाता है, तो चारों तरफ से वो घिरा हुआ स्थान होता है. जिसके अंदर तापमान बराबर बना रहता है. मौसम कोई भी हो पॉलीहाउस के अंदर वातावरण बिल्कुल अनुकूल बना रहता है. पॉलीहाउस में साल के 12 महीने में किसी भी तरह की सब्जियों की खेती कर सकते हैं. अधिकतर पॉली हाउस में आउट सीजन सब्जियों की खेती की जाती है, क्योंकि बाजार में इसके दाम भी अच्छे मिलते हैं, इसीलिए कहा जाता है कि पॉली हाउस में खेती करने से पैसों की बरसात हो सकती है. पॉली हाउस में अलग-अलग प्रकार के फूलों की भी खेती की जाती है."

Shahdol farmers polyhouse farming
पॉलीहाउस की खेती से कमाए ज्यादा पैसे (ETV Bharat)

पॉलीहाउस में खेती के फायदे

पॉलीहाउस में खेती करने के कई फायदे हैं. इसे लेकर कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बी के प्रजापति बताते हैं की पहला फायदा तो यही होता है कि पॉली हाउस में आउट सीजन की सब्जियों की खेती कर सकते हैं. साल के 12 महीने खेती की जा सकती है, कभी भी कोई भी फसल लगाई जा सकती है. इसके अलावा पॉली हाउस में खेती करने से खराब मौसम का असर नहीं पड़ता. जैसे पाला गिरना, ओला गिरना, तेज बारिश, हवा चलना इनका असर नहीं पड़ता है. फसल सुरक्षित रहती है.

इसके अलावा पॉली हाउस के अंदर कीट व्याधि रोग कम लगते हैं. जिससे लागत में भी बचत होती है. तरह-तरह के रासायनिक दवाइयां नहीं डालनी पड़ती है. पॉली हाउस में अनुकूल वातावरण पौधे को मिलता है, तो जिससे पौधे की ग्रोथ भी तेजी के साथ होती है. इसके अलावा प्रोडक्शन में भी फायदा मिलता है. बाहर खेती करने से ज्यादा फायदा पॉली हाउस के अंदर खेती करने से मिलता है. बाहर की अपेक्षा पॉली हाउस में लगभग 15% तक उत्पादन ज्यादा होता है. इसके अलावा पॉली हाउस में खरपतवार ज्यादा नहीं मुक्त होते हैं.

any vegetable Farming in polyhouse
पॉलीहाउस में करें कई सब्जियों की खेती (ETV Bharat)

घास फूस कम होते हैं, साथ ही आपका जो प्रोडक्ट आता है, वह अच्छी क्वालिटी का होता है. जिसकी बाजार में अच्छी वेल्यू मिलती है. पॉली हाउस में जब आप आउट सीजन की सब्जियों की खेती करेंगे और उसे बाजार में लेकर जाएंगे, तो उसके दाम भी अच्छे मिलेंगे. जिससे किसान को लाभ ही लाभ होगा.

Mohan govt Subsidy on poly house
पॉलीहाउस में खेती के फायदे (ETV Bharat)

पॉली हाउस लगाने सरकार दे रही अनुदान

पॉली हाउस लगाने के लिए सरकार भी अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है. अगर आप पॉली हाउस लगाना चाह रहे हैं, तो आपको कितना अनुदान मिल सकता है, इसे लेकर उद्यानिकी विस्तार अधिकारी विक्रम कलमे बताते हैं, कि 'पॉली हाउस में 50% तक का अनुदान मिलता है. मतलब जितनी भी लागत आएगी, सीधा-सीधा उसका आधी लागत सरकार देगी. इसके लिए आपको हॉर्टिकल्चर विभाग में आवेदन करना होगा. जिसके बाद आपको इसका लाभ मिलेगा."

शहडोल (अखिलेश शुक्ला): अक्सर देखा जाता है, कि सीजनल सब्जियों की जब खेती होती है, तो वो उत्पादन अच्छा देती है, लेकिन तब बाजार में उसके दाम कम मिलते हैं, क्योंकि हर ओर से सब्जियां आती हैं. सब्जियों की आवक ज्यादा रहती है, लेकिन आउट सीजन सब्जियों की जो भी किसान खेती करता है. उसे बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं, क्योंकि इन सब्जियों की बाजार में कमी होती है. ऐसे में पॉली हाउस से खेती करके किसान अच्छी आमदनी हासिल कर सकता है.

पॉलीहाउस कराएगा पैसों की बरसात

कृषि वैज्ञानिक डॉ बी के प्रजापति बताते हैं कि "पॉलीहाउस में खेती किसानों के लिए लाभ ही लाभ करता है. वजह है पॉली हाउस जब तैयार किया जाता है, तो चारों तरफ से वो घिरा हुआ स्थान होता है. जिसके अंदर तापमान बराबर बना रहता है. मौसम कोई भी हो पॉलीहाउस के अंदर वातावरण बिल्कुल अनुकूल बना रहता है. पॉलीहाउस में साल के 12 महीने में किसी भी तरह की सब्जियों की खेती कर सकते हैं. अधिकतर पॉली हाउस में आउट सीजन सब्जियों की खेती की जाती है, क्योंकि बाजार में इसके दाम भी अच्छे मिलते हैं, इसीलिए कहा जाता है कि पॉली हाउस में खेती करने से पैसों की बरसात हो सकती है. पॉली हाउस में अलग-अलग प्रकार के फूलों की भी खेती की जाती है."

Shahdol farmers polyhouse farming
पॉलीहाउस की खेती से कमाए ज्यादा पैसे (ETV Bharat)

पॉलीहाउस में खेती के फायदे

पॉलीहाउस में खेती करने के कई फायदे हैं. इसे लेकर कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बी के प्रजापति बताते हैं की पहला फायदा तो यही होता है कि पॉली हाउस में आउट सीजन की सब्जियों की खेती कर सकते हैं. साल के 12 महीने खेती की जा सकती है, कभी भी कोई भी फसल लगाई जा सकती है. इसके अलावा पॉली हाउस में खेती करने से खराब मौसम का असर नहीं पड़ता. जैसे पाला गिरना, ओला गिरना, तेज बारिश, हवा चलना इनका असर नहीं पड़ता है. फसल सुरक्षित रहती है.

इसके अलावा पॉली हाउस के अंदर कीट व्याधि रोग कम लगते हैं. जिससे लागत में भी बचत होती है. तरह-तरह के रासायनिक दवाइयां नहीं डालनी पड़ती है. पॉली हाउस में अनुकूल वातावरण पौधे को मिलता है, तो जिससे पौधे की ग्रोथ भी तेजी के साथ होती है. इसके अलावा प्रोडक्शन में भी फायदा मिलता है. बाहर खेती करने से ज्यादा फायदा पॉली हाउस के अंदर खेती करने से मिलता है. बाहर की अपेक्षा पॉली हाउस में लगभग 15% तक उत्पादन ज्यादा होता है. इसके अलावा पॉली हाउस में खरपतवार ज्यादा नहीं मुक्त होते हैं.

any vegetable Farming in polyhouse
पॉलीहाउस में करें कई सब्जियों की खेती (ETV Bharat)

घास फूस कम होते हैं, साथ ही आपका जो प्रोडक्ट आता है, वह अच्छी क्वालिटी का होता है. जिसकी बाजार में अच्छी वेल्यू मिलती है. पॉली हाउस में जब आप आउट सीजन की सब्जियों की खेती करेंगे और उसे बाजार में लेकर जाएंगे, तो उसके दाम भी अच्छे मिलेंगे. जिससे किसान को लाभ ही लाभ होगा.

Mohan govt Subsidy on poly house
पॉलीहाउस में खेती के फायदे (ETV Bharat)

पॉली हाउस लगाने सरकार दे रही अनुदान

पॉली हाउस लगाने के लिए सरकार भी अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है. अगर आप पॉली हाउस लगाना चाह रहे हैं, तो आपको कितना अनुदान मिल सकता है, इसे लेकर उद्यानिकी विस्तार अधिकारी विक्रम कलमे बताते हैं, कि 'पॉली हाउस में 50% तक का अनुदान मिलता है. मतलब जितनी भी लागत आएगी, सीधा-सीधा उसका आधी लागत सरकार देगी. इसके लिए आपको हॉर्टिकल्चर विभाग में आवेदन करना होगा. जिसके बाद आपको इसका लाभ मिलेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.