भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बचाव में बीजेपी उतर आई है. प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय का बचाव करते हुए कहा कि, सरकार जानबूझकर बीजेपी नेताओं को परेशान कर रही है. इंदौर में जनता की समस्या को लेकर कैलाश विजयवर्गीय धरने पर बैठे थे और अधिकारियों से मिलने की बात कही थी लेकिन यह सरकार किसी की नहीं सुन रही है बल्कि बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.
कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने वाले बयान को लेकर राकेश सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कोई वीडियो नहीं देखा है. मेरी कैलाश से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं की जबकि कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और पब्लिक डोमेन में उसके बावजूद भी बीजेपी नेता इस वीडियो धमकी से अनजान है.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी कैलाश विजयवर्गीय के बढ़े हुए कद के कारण ना तो इस मामले में उन्हें कोई नोटिस दे सकती है ना ही कोई कार्रवाई कर सकती है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह, सिर्फ और सिर्फ अत्यचार का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेशभर में चलाए जा रहे माफिया उन्मूलन के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाने पर लिया जा रहा है.
राकेश सिंह ने कहा कि यदि कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाता है तो बीजेपी पार्टी चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जनजागरण अभियान चल रहा है. इसके साथ ही बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.