भोपाल। पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी भी कारगर साबित हो रहा है. जिसे देखते हुए कई लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर जन सेवा का उदाहरण पेश किया है.
-
संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @drharshvardhan pic.twitter.com/1N73IfFL2q
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @drharshvardhan pic.twitter.com/1N73IfFL2q
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 9, 2020संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @drharshvardhan pic.twitter.com/1N73IfFL2q
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 9, 2020
कुछ दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना संक्रमित हो गए थे, जो कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में उन्होंने जन सेवा के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है. साथ ही ट्वीट कर अपील की है कि संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिए. देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है.