भोपाल। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोलय ने भोपाल में पदस्थ आरपीएफ जवान द्वारा किए गए काम की सरहाना की है. आरपीएफ जवान इंदर यादव ने अपनी जान पर खेलकर भूख से तड़प रही 3 महीने की मासूम की मदद की, दरअसल 31 मई को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन जो कर्नाटक से गोरखपुर जा रही थी, ट्रेन की एस-7 बोगी में साफिया हाशिमा नाम की महिला बैठी थी. साफिया के साथ उसकी बेटी भी थी. दूध नहीं मिलने से 3 महीने की बेटी रो रही थी, इस दौरान ट्रेन भोपाल पहुंची. जहां महिला ने वहां मौजूद आरपीएफ जवान इंदर यादव से मदद मांगी. सोफिया ने इंदर यादव से कहा 'खाना तो मिल गया है, लेकिन दूध नहीं मिला है'. जिसके चलते उसकी बेटी रो रही है.
ये बात सुन जवान ने महिला से बगैर पैसे लिए दूध लेने के लिए दौड़ लगा दी. दुकान पहुंचकर आधा लीटर दूध खरीदा और प्लेटफार्म के अंदर पैर रखा ही था कि, ट्रेन चलने लगी. ये देख जवान तेज दौड़ने लगा और आखिरकार उसने महिला के हाथों में दूध का पैकेट दे दिया. जवान ने जान पर खेलकर जो महिला की मदद की, वो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फेसबुक और ट्वीटर पर जवान की सेवा को सराहा है.