भोपाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भोपाल में रोड शो कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने चुनावी सभा में जनता से पूछा ''इनका एक मंत्री है तोमर, आपने सुना है... उनके बेटे का आपने वीडियो देखा है. 50 करोड़...100 करोड़...यह आपकी जेब का पैसा है. इनके सारे के सारे मंत्री यही करते हैं."' राहुल गांधी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इसके पहले राहुल गांधी ने भोपाल की मध्य, उत्तर विधानसभा और नरेला विधानसभा में रोड शो भी किया. चुनावी सभा में कमलनाथ ने कहा कि ''शिवराज को चुनाव के बाद मुंबई भेजेंगे, ताकि वह अपनी एक्टिंग से प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.''
-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं संसद सदस्य श्री राहुल गांधी जी का भोपाल में रोड-शो।
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परिवर्तन का संदेश, आ रही है कांग्रेस। pic.twitter.com/9dUKT4dNOy
">कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं संसद सदस्य श्री राहुल गांधी जी का भोपाल में रोड-शो।
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023
परिवर्तन का संदेश, आ रही है कांग्रेस। pic.twitter.com/9dUKT4dNOyकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं संसद सदस्य श्री राहुल गांधी जी का भोपाल में रोड-शो।
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023
परिवर्तन का संदेश, आ रही है कांग्रेस। pic.twitter.com/9dUKT4dNOy
करीब ढाई किलोमीटर का हुआ रोड शो: भोपाल में सांसद राहुल गांधी का रोड शो मध्य विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इमामी गेट से शुरू हुआ. यह मोती मस्जिद से होते हुए बुधवारा चौराहे और काली मंदिर पर जाकर खत्म हुआ. इस दौरान राहुल गांधी ने खुली गाड़ी में बैठकर लोगों का अभिवादन किया. रास्ते में भवानी चौक पर दुर्गा मंदिर से जब राहुल की गाड़ी गुजरी तो उन्होंने हाथ जोड़कर प्रणाम किया. राहुल के साथ गाड़ी में मध्य, दक्षिण पश्चिम और उत्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भी मौजूद थे. इसके बाद राहुल गांधी ने भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और फिर चुनावी सभा को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना: राहुल गांधी ने संबोधन शुरू करने से पहले मौजूद लोगों से पूछा आपका मूड कैसा है. इसके बाद राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''बीजेपी की जहां भी सरकार होती है वह एक काम जरूर करती है, पूरा फायदा दो-तीन उद्योगपतियों को देते हैं. एक उद्योगपति हैं अड़ानी. किसी से भी पूछो यह कौन है... लोग कह देते हैं पीएम मोदी का दोस्त. अडानी को एयरपोर्ट, पोर्ट, इंफ्रस्ट्रक्चर, हिमाचल में सेव का पूरा का पूरा ढांचा दे दिया. यह बेरोजगार, छोटे-छोटे दुकानदारों से जीएसटी के जरिए टेक्स लेते हैं और इन उद्योगपतियों की जेब में डाल देते हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इनका एक मंत्री है...तोमर नाम का... आपने सुना है... उनके बेटे का आपने वीडियो देखा. यह किसके पैसे की बात कर रहा था. यह आपके जेब का पैसा है. इनके सारे के सारे मंत्री यही करते हैं.''
-
नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो जिन करोड़ों रुपयों के लेनदेन की बात कर रहा है...
— Congress (@INCIndia) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वो आपका पैसा है।
- देवेंद्र तोमर का वीडियो
- महाकाल कॉरिडोर स्कैम
- मिड डे मील घोटाला
- व्यापम घोटाला
- पटवारी भर्ती घोटाला
मध्य प्रदेश के सारे BJP नेता… pic.twitter.com/GLWS8xvEP9
">नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो जिन करोड़ों रुपयों के लेनदेन की बात कर रहा है...
— Congress (@INCIndia) November 13, 2023
वो आपका पैसा है।
- देवेंद्र तोमर का वीडियो
- महाकाल कॉरिडोर स्कैम
- मिड डे मील घोटाला
- व्यापम घोटाला
- पटवारी भर्ती घोटाला
मध्य प्रदेश के सारे BJP नेता… pic.twitter.com/GLWS8xvEP9नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो जिन करोड़ों रुपयों के लेनदेन की बात कर रहा है...
— Congress (@INCIndia) November 13, 2023
वो आपका पैसा है।
- देवेंद्र तोमर का वीडियो
- महाकाल कॉरिडोर स्कैम
- मिड डे मील घोटाला
- व्यापम घोटाला
- पटवारी भर्ती घोटाला
मध्य प्रदेश के सारे BJP नेता… pic.twitter.com/GLWS8xvEP9
भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराते पीएम मोदी: राहुल गांधी ने प्रदेश में हुए व्यापमं, पटवारी भर्ती जैसे फर्जीवाड़े को गिनाते हुए कहा कि ''नरेन्द्र मोदी एक भी भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराते. न उनकी सीबीआई जांच करती है और न ईडी.'' राहुल गांधी ने कहा कि ''पीएम नरेन्द्र मोदी यहां झूठे वादे करने आते हैं, लेकिन हम झूठे वादे करने नहीं आए.'' राहुल ने पूछा आपको गैस सिलेंडर कितने का मिलता है. यूपीए के समय 400 रुपए का था, नरेंद्र मोदी कहते थे कि 450 का सिलेंडर, लेकिन 1100 रुपए का हो गया. हम चुनाव के बाद 500 रुपए का सिलेंडर देंगे. राहुल ने कहा ''आपने पिछले चुनाव में कांग्रेस की सरकार चुनी थी, अभी जो सरकार है वह चोरी करके बनाई गई थी. अब जनता साफ बता दे और 150 सीटें लाकर दे.''
कमलनाथ बोले शिवराज मुंबई में नाम रोशन करेंगे: सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ''अब प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि शिवराज को विदा करेंगे. लेकिन हम शिवराज सिंह को बेरोजगार नहीं बनाएंगे, उन्हें हम मुंबई भेजेंगे, एक्टिंग कीजिए, मध्यप्रदेश का नाम रोशन कीजिए, लोगों का मनोरंजन कीजिए.'' कमलनाथ ने कहा कि ''18 साल बाद शिवराज सरकार ने चुनाव के 5 माह पहले महिलाओं को लाडली बनाया, लेकिन आप कुछ दिन और इंतजार कीजिए, हम आपको 1500 रुपए हर माह देंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे. तीन दिन का समय है और प्रदेश का भविष्य आपके हाथ है.''