भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच रेडियो पुलिस भी सड़क पर कोरोना से जंग लड़ रहे वॉरियर्स का मनोबल बढ़ा रही है, रेडियो हेडक्वार्टर के पुलिसकर्मी सड़क पर तैनात पुलिस जवानों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को खाना-पानी, चाय-बिस्किट पहुंचाने के अलावा संगीत सुनाकर जागरूक कर रहे हैं. जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
राजधानी भोपाल की सड़कों पर कोरोना से जंग लड़ रहे सैंकड़ो पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो पिछले कई दिनों से अपने घर तक नहीं जा पाए हैं, तपती धूप में सड़कों पर तैनात इन पुलिसकर्मियों के लिए रेडियो हेड क्वार्टर के कर्मचारी भी आगे आये हैं.
रेडियो पुलिस हर दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को दोपहर को खाना वितरित करती है. इसके बाद शाम को चेकिंग पॉइंट्स पर तैनात जवानों को घूम-घूम कर चाय और बिस्किट वितरित करते हैं, पुलिस निवास परिसर में रेडियो पुलिस गीत संगीत सुनाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है.
वहीं दिन रात अस्पतालों में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों को भी रेडियो पुलिस इसी तरह खाने के पैकेट्स, चाय और नाश्ता वितरित करती है, इस दौरान साफ सफाई का पूरा ध्यान भी रखा जाता है. खाना या चाय वितरित करने से पहले सभी लोगों को सैनिटाइजर दिया जाता है, जिसके साथ गर्म पानी भी इन कोरोना वॉरियर्स को मुहैया करवाया जा रहा है.