ETV Bharat / state

गृह मंत्री ने कमलनाथ के नेतृत्व पर खडे़ किए सवाल, कहा-' राहुल लोधी का जाना कमलनाथ के अक्षम नेतृत्व को दर्शाता है' - अक्षम नेतृत्व

उपचुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, इसी बीच दमोह विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे राहुल लोधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसपर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 2:02 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उप चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है. आए दिन प्रदेश के 2 प्रमुख राजनैतिक दलों के नेता-मंत्री एक-दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी कड़ी में आज भी भाजपा के कद्दावर नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें अक्षम बताया है.

नरोत्तम मिश्रा का बयान

कमलनाथ के नेतृत्व पर सवाल

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद कहा कि 'यदि कांग्रेस का एक और विधायक जाता है, तो कमलनाथ 30 मार खां हो जाएंगे. राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद से यह बात साफ है, कि कांग्रेस विपक्ष का नेता चुनने के लिए चुनाव लड़ रही है. सरकार बनाने की बात तो अब खत्म हो गई है. कांग्रेस में इस समय भगदड़ की स्थिति बनी हुई है.'

गृहमंत्री ने कहा कि 'इसके बाद कमलनाथ के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं. राहुल लोधी का जाना कमलनाथ का अक्षम नेतृत्व दर्शाता है. इस कांग्रेस में कोई रहने वाला नहीं है, ऐसे में कमलनाथ कहते हैं, कि जो कांग्रेस पार्टी से जाता है वो बिकाऊ है. जो आपके पास रहेगा उसे टिकाऊ कहते हैं, ऐसा कहकर वो अपनी अकर्मण्यता और अक्षमता को छुपाते हैं.'


दिग्विजय सिंह को भेजना चाहिए चुनाव प्रचार के लिए

इसके साथ ही मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के चुनाव आयोग में की गई शिकायतों को लेकर कहा कि ;'दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा दोनों खाली बैठे हैं, कांग्रेस को इन्हें चुनाव प्रचार में लगाना चाहिए था, अब ये चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे, तो क्या करेंगे, ऐसे शिकायतें करके भ्रम ही पैदा करेंगे.


पढे़ं- उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक ने दिया इस्तीफा

बता दें, कि मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे राहुल लोधी अपने पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में उप चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है. आए दिन प्रदेश के 2 प्रमुख राजनैतिक दलों के नेता-मंत्री एक-दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी कड़ी में आज भी भाजपा के कद्दावर नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें अक्षम बताया है.

नरोत्तम मिश्रा का बयान

कमलनाथ के नेतृत्व पर सवाल

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद कहा कि 'यदि कांग्रेस का एक और विधायक जाता है, तो कमलनाथ 30 मार खां हो जाएंगे. राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद से यह बात साफ है, कि कांग्रेस विपक्ष का नेता चुनने के लिए चुनाव लड़ रही है. सरकार बनाने की बात तो अब खत्म हो गई है. कांग्रेस में इस समय भगदड़ की स्थिति बनी हुई है.'

गृहमंत्री ने कहा कि 'इसके बाद कमलनाथ के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं. राहुल लोधी का जाना कमलनाथ का अक्षम नेतृत्व दर्शाता है. इस कांग्रेस में कोई रहने वाला नहीं है, ऐसे में कमलनाथ कहते हैं, कि जो कांग्रेस पार्टी से जाता है वो बिकाऊ है. जो आपके पास रहेगा उसे टिकाऊ कहते हैं, ऐसा कहकर वो अपनी अकर्मण्यता और अक्षमता को छुपाते हैं.'


दिग्विजय सिंह को भेजना चाहिए चुनाव प्रचार के लिए

इसके साथ ही मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के चुनाव आयोग में की गई शिकायतों को लेकर कहा कि ;'दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा दोनों खाली बैठे हैं, कांग्रेस को इन्हें चुनाव प्रचार में लगाना चाहिए था, अब ये चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे, तो क्या करेंगे, ऐसे शिकायतें करके भ्रम ही पैदा करेंगे.


पढे़ं- उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक ने दिया इस्तीफा

बता दें, कि मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे राहुल लोधी अपने पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं.

Last Updated : Oct 26, 2020, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.