ETV Bharat / state

प्यारे मियां शुक्रवार को होगा अदालत में पेश, 4 नाबालिग लड़कियों के कोर्ट में बयान दर्ज - भोपाल पुलिस

नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले के मुख्य आरोपी प्यारे मियां को कोर्ट में पेश नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:19 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले के मुख्य आरोपी प्यारे मियां को एसआईटी की टीम श्रीनगर से भोपाल ले आई है. हालांकि मेडिकल टेस्ट के बाद प्यारे मियां को पुलिस ने कोर्ट में पेश नहीं किया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. हालांकि पीड़ित नाबालिग लड़कियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.

प्यारे मियां की बेटी ने पुलिस पर उठाए सवाल
आरोपी प्यारे मियां की बेटियां भी कोर्ट के बाहर पहुंची और जमकर हंगामा किया. प्यारे मियां की बेटियों का कहना है कि उनके पिता को फंसाने की कोशिश की जा रही है और उनके वैध घरों को भी तोड़ा जा रहा है. वहीं प्यारे मियां के वकील वाहिद खान ने भी दावा किया है कि प्यारे मियां ने श्रीनगर में सरेंडर किया है न कि पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है.
वकील वाहिद खान

वकील का कहना है कि प्यारे मियां को पहले ही शुगर और कैंसर जैसी बीमारियां हैं. ऐसे में वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे ही नहीं सकते हैं. वकील ने कहा कि प्यारे मियां को फंसाने की साजिश की जा रही है. लेकिन अब इन्वेस्टिगेशन और अदालती कार्रवाई के बाद सामने आएगा कि आखिर सच क्या है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले के मुख्य आरोपी प्यारे मियां को एसआईटी की टीम श्रीनगर से भोपाल ले आई है. हालांकि मेडिकल टेस्ट के बाद प्यारे मियां को पुलिस ने कोर्ट में पेश नहीं किया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. हालांकि पीड़ित नाबालिग लड़कियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.

प्यारे मियां की बेटी ने पुलिस पर उठाए सवाल
आरोपी प्यारे मियां की बेटियां भी कोर्ट के बाहर पहुंची और जमकर हंगामा किया. प्यारे मियां की बेटियों का कहना है कि उनके पिता को फंसाने की कोशिश की जा रही है और उनके वैध घरों को भी तोड़ा जा रहा है. वहीं प्यारे मियां के वकील वाहिद खान ने भी दावा किया है कि प्यारे मियां ने श्रीनगर में सरेंडर किया है न कि पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है.
वकील वाहिद खान

वकील का कहना है कि प्यारे मियां को पहले ही शुगर और कैंसर जैसी बीमारियां हैं. ऐसे में वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे ही नहीं सकते हैं. वकील ने कहा कि प्यारे मियां को फंसाने की साजिश की जा रही है. लेकिन अब इन्वेस्टिगेशन और अदालती कार्रवाई के बाद सामने आएगा कि आखिर सच क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.