ETV Bharat / state

प्यारे मियां यौन शोषण केस: एक और पीड़िता की बिगड़ी तबीयत

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:54 PM IST

प्यारे मियां यौन शोषण केस में बालिका गृह की एक और नाबालिग की तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jaypee Hospital
जेपी अस्पताल

भोपाल। प्यारे मियां यौन शोषण केस में एक बच्ची की मौत के बाद उसके साथ बालिका गृह में रह रही 1 और बच्ची की तबीयत बीती देर रात बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उसे राजधानी के जिला अस्पताल जेपी में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

ज्यादा तबियत बिगड़ने पर किया गया था भर्ती

जानकारी के मुताबिक बच्ची को रात से ही बार-बार उल्टियां हो रही थी. उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. बच्ची पहले से ही अस्थमा की मरीज है. जिसके चलते उसे देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अब पीड़िता की हालत स्थिर है. उसे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जिसके बाद उसे वापस बालिका गृह संरक्षण में भेज दिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि प्यारे मियां यौन शोषण मामले में 5 नाबालिग बच्चियों को पीड़िता और फ़रियादी के तौर पर बालिका संरक्षण गृह में रखा गया था. इन्ही में से एक बच्ची ने मंगलवार को नींद की गोलियां खायी थी. जिसके बाद बुधवार को उसकी मौत हो गयी.

वहीं गुरुवार को पुलिस शव को हमीदिया अस्पताल से सीधे भदभदा विश्राम घाट ले गई. जहां पुलिस की निगरानी में विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. प्यारे मियां नाबालिग यौन शोषण मामले में पीड़िता ही फरियादी भी थी. पीड़िता के परिजन घर पर बेटी के शव का इंतजार कर रहे थे. लेकिन पुलिस उन्हें शव सौंपना ही नहीं चाहती थी. पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के शव का घर पर इंतजार करती रही और पुलिस ने सीधे अंतिम संस्कार विश्राम घाट पर करा दिया.

इस मामले की मजेस्टियल जांच के लिए पहले आदेश दिए गए थे. वहीं बच्ची की मौत और अंतिम संस्कार के मामले के बाद अब मुख्यमंत्री ने एसआईटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए हैं.

भोपाल। प्यारे मियां यौन शोषण केस में एक बच्ची की मौत के बाद उसके साथ बालिका गृह में रह रही 1 और बच्ची की तबीयत बीती देर रात बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उसे राजधानी के जिला अस्पताल जेपी में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

ज्यादा तबियत बिगड़ने पर किया गया था भर्ती

जानकारी के मुताबिक बच्ची को रात से ही बार-बार उल्टियां हो रही थी. उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. बच्ची पहले से ही अस्थमा की मरीज है. जिसके चलते उसे देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अब पीड़िता की हालत स्थिर है. उसे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जिसके बाद उसे वापस बालिका गृह संरक्षण में भेज दिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि प्यारे मियां यौन शोषण मामले में 5 नाबालिग बच्चियों को पीड़िता और फ़रियादी के तौर पर बालिका संरक्षण गृह में रखा गया था. इन्ही में से एक बच्ची ने मंगलवार को नींद की गोलियां खायी थी. जिसके बाद बुधवार को उसकी मौत हो गयी.

वहीं गुरुवार को पुलिस शव को हमीदिया अस्पताल से सीधे भदभदा विश्राम घाट ले गई. जहां पुलिस की निगरानी में विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. प्यारे मियां नाबालिग यौन शोषण मामले में पीड़िता ही फरियादी भी थी. पीड़िता के परिजन घर पर बेटी के शव का इंतजार कर रहे थे. लेकिन पुलिस उन्हें शव सौंपना ही नहीं चाहती थी. पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के शव का घर पर इंतजार करती रही और पुलिस ने सीधे अंतिम संस्कार विश्राम घाट पर करा दिया.

इस मामले की मजेस्टियल जांच के लिए पहले आदेश दिए गए थे. वहीं बच्ची की मौत और अंतिम संस्कार के मामले के बाद अब मुख्यमंत्री ने एसआईटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.