भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की महापरिषद में पुष्पेंद्र पाल सिंह को प्रतिनिधि नामांकित किया है. जिसके आदेश देर रात जारी किए गए हैं.
दरअसल, यूजीसी के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने इस संबंध में एमसीयू के कुलपति को पत्र से सूचना दी है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यूजीसी के चेयरमैन पुष्पेंद्र पाल सिंह को एमसीयू की महा परिषद के सदस्य के रूप में नामांकित किया है.
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही नई नियुक्तियां भी शुरू हो गई हैं. गुरुवार को ही प्रोफेसर संजय द्विवेदी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे विश्वविद्यालय के कुलसचिव की जिम्मेदारी का निर्वाहन भी कर चुके हैं.
प्रोफ़ेसर संजय द्विवेदी 10 वर्ष से अधिक समय तक विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष भी रहे हैं. वे लंबे समय तक सक्रिय पत्रकारिता में रहे हैं, वहीं विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव की जिम्मेदारी डॉक्टर अविनाश वाजपेई को सौंपी गई है. वही पुष्पेंद्र पाल सिंह ने भी लंबे समय तक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दी हैं. इसके बाद वह माध्यम का भी कार्यभार संभाल चुके हैं.