भोपाल। मध्यप्रदेश में आये सियासी भूचाल को लेकर बीजेपी ने अपने पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को कानूनी दांवपेच की बारीकी समझाने के लिए बैठक का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश सरकार के पूर्व महाधिवक्ता और वरिष्ठ वकील पुरुषेन्द्र कौरव ने बीजेपी के सभी मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को कानूनी दांवपेच के बारे में बताया.
इस बैठक के दौरान पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को जिस तरीके से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विपक्ष के द्वारा पत्राचार किया जा रहा है, उसमें किस तरीके की बारीकी कानूनी जानकारियां हैं, वह भी बताई गईं. साथ ही वो मीडिया के माध्यम से जनता के बीच कह सकें, उसे लेकर सभी प्रवक्ताओं को वरिष्ठ वकील पुरुषेन्द्र कौरव ने टिप्स दिए.