भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए मंत्रियों, सांसदों, सहित जनप्रतिनिधियों के दौरों और बैठकों पर 14 अगस्त तक रोक लगा दी है. साथ ही सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया है.
मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाया जाएगा, चाहे वो मंत्री या बड़े अधिकारी ही क्यों न हों. आम जनता पर भी पूरे प्रदेश में बाजार में बिना मास्क के पाए जाने पर जुर्माना होगा. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों से सीएम ने अपील की है कि 14 अगस्त तक कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करें.
भोपाल में रैपिड एंटीजन टेस्ट को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि भोपाल में आज से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हुए हैं, जिसके लिए 15 हजार किट मंगवाई गई हैं, इसके जरिए 30 फीसदी टेस्ट होंगे. साथ ही 70 फीसदी टेस्ट अन्य माध्यम से होंगे.
लॉकडाउन लगाने को लेकर गृहमंत्री का कहना है कि जहां बहुत जरूरी होगा वहीं लॉकडाउन लगेगा, इसके अलावा सरकार अन्य विकल्पों के माध्यम से कोरोना को रोकने की कोशिश करेगी. वर्तमान में प्रदेश में लॉकडाउन की स्तिथि नहीं है. हालांकि त्यौहार के चलते जनप्रतिनिधि के सुझाव आए हैं, जिनमें सोमवार को त्यौहार होने के चलते मांग की गई है कि रविवार को लॉकडाउन हटाया जाए, इस बारे में आगामी दिनों में निर्णय किया जाएगा.
मध्य प्रदेश में 8654 एक्टिव केस हैं और गुरुवार को 834 नए केस सामने आए हैं. वहीं प्रदेश सरकार अब नई तकनीक से कोरोना टेस्ट कराने जा रही है.