भोपाल। फिल्म तांडव का पूरे देश में विरोध हो रहा है, वहीं भोपाल में भी गुरु नानक मंडल के सदस्यों ने फिल्म का विरोध करते हुए निर्देशक के पुतले को गधे पर बैठाकर चप्पलों की माला पहनाई, इस दौरान बड़ी संख्या में गुरु नानक मंडल के सदस्य मौजूद रहे, विरोध के साथ ही पुतले का दहन कर जमकर नारेबाजी की गई.
तांडव के फिल्म कलाकारों और निर्देशक का विरोध
गुरु नानक मंडल के सदस्यों का आरोप है, कि फिल्म तांडव में हिंदू देवी देवताओं को गलत चित्रण किया गया है, राजधानी में विरोध के दौरान गुरु नानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने फिल्म के निदेशक अब्बास जफर और इस फिल्म का पात्र बनने वाले कलाकारों के चित्र पर चप्पलों की माला पहनाई और चप्पलों से पिटाई कर विरोध जताया, मंडल के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए अपनी फिल्मों को हिट कराने का फार्मूला अब नहीं चलेगा.
वेब सीरीज को सेंसर बोर्ड में लाने की मांग
संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वेब सीरीज को भी प्रिंट सेंसर बोर्ड से मान्यता प्राप्त करने के बाद ही प्रदर्शन की अनुमति दी जाए, पूर्व पार्षद महेश मकवाना ओर वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास ढालिया ने इस तरह की संस्कृति को घातक बताते हुए खत्म करने की मांग की, इस अवसर पर विष्णु राजपूत, यतीन मकवाना, राजा शर्मा, कैलाश हिरवे, पप्पु चौधरी, रजत खैतवास, विनोद सलामे, अजय प्रजापति, अभिषेक मसानी, सुनील सोलंकी, निक्की ठाकुर मौजूद रहे.