भोपाल। सोमवार को होशंगाबाद सड़क हादसे में मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी के 4 खिलाड़ियों की मौत पर खेल संचालक डॉक्टर एसएल थाउसेन ने दुख जाताते हुए कहा कि ये घटना बहुत ही दुखद है. हम शासन से गुजारिश करेंगे कि मृतक खिलाड़ियों के परिवारों को उचित वित्तीय सहायता दी जाए. वहीं घटना पर खेद जताते हुए मुख्यमंत्री ने भी स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की वित्तीय सहायता मृतकों के परिवार को देने की घोषणा की है.
सोमवार को हुए सड़क हादसे में होशंगाबाद-इटारसी हाइवे पर हॉकी खिलाड़ियों की कार के पेड़ से टकराने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. जिसमें 4 खिलाड़ियों की मौत हो गई थी, जबकि तीन खिलाड़ी घायल हो गये थे, जिनमें से एक की हालत अब भी गम्भीर बनी हुई है, वहीं दो खिलाड़ियों की स्थिति अब खतरे से बाहर है, जिनका इलाज होशंगाबाद में चल रहा है.
बता दें कि खिलाड़ी आदर्श का जन्मदिन मनाने के लिए सभी सातों खिलाड़ी इटारसी गए थे, होशंगाबाद से इटारसी पास में ही है, जिसके चलते कोच ने खिलाड़ियों को अनुमति दे दी थी और वहां से लौटते समय ये हादसा हो गया.