भोपाल। राजधानी के राजा भोज विमानतल को जल्द ही नई सौगात मिलेगी. राजधानी के इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है. भोपाल से इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने की राह लगभग अब आसान दिखाई देने लगी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्य शासन एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के आग्रह को स्वीकार करते हुए राजा भोज एयरपोर्ट को कस्टम एयरपोर्ट का दर्जा देने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है.
इंटरनेशनल स्तर की सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध
एयरपोर्ट अथॉरिटी जल्द ही यहां कस्टम चेक पोस्ट बनाने जा रही है. राज्य सरकार एवं अथॉरिटी दोनों ने भोपाल एयरपोर्ट पर कस्टम एवं इमीग्रेशन सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव कुछ दिनों पहले ही भेजा था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मंत्रालय को भेजे प्रस्ताव में यह भी बता दिया था कि भोपाल से वर्ष 2010 से हज उड़ानों का संचालन लगातार किया जा रहा है. इस दौरान यहां पर कस्टम एवं इमीग्रेशन की अस्थाई व्यवस्था की जाती है. एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल स्तर की सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, यहां 200 अंतर्राष्ट्रीय एवं 500 घरेलू यात्रियों को सुविधा देने की व्यवस्था की गई है.
विभाग ने जारी किया सैद्धांतिक सहमति पत्र
नागरिक उड्डयन मंत्रालय कि संबंधित शाखा ने इस संबंध में सैद्धांतिक सहमति पत्र जारी कर दिया है. मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार भोपाल एयरपोर्ट को कस्टम एवं इमीग्रेशन चेक पोस्ट वाले एयरपोर्ट के रूप में सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है. मंत्रालय की सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद भोपाल से इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने की अड़चनें भी अब दूर हो गई हैं. एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान को सप्ताह में एक या दो दिन वाया भोपाल से चलाने की मांग भी इसी वर्ष पूरी हो सकती है.
चैक पोस्ट पर कस्टम विभाग का अमला रहेगा तैनात
सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी अभियान टीम की प्रमुख प्राची बलुआ पुरी इस संबंध में एयरपोर्ट के चेयरमैन अश्वनी लोहानी से पहले भी आग्रह कर चुकी हैं. एयरपोर्ट पर कार्गो सेंटर का काम अंतिम चरण में चल रहा है. कस्टम चेक पोस्ट बनने के बाद विदेशों में सामान भेजने की एवं वहां से सामान मंगाने की सुविधा भी जल्द शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भोपाल से कस्टम चेक पोस्ट भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगी. इस चेक पोस्ट में कस्टम विभाग का अमला तैनात रहेगा.
पर्यटन के क्षेत्र में होगा इजाफा
अंतरराष्ट्रीय उड़ान को भोपाल से शुरू करने का प्रयास प्रदेश सरकार भी कर रही थी. जिसे अब सफलता मिलती दिखाई दे रही है. यदि भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत होती है तो निश्चित रूप से यहां पर्यटन के क्षेत्र में काफी इजाफा होगा. भोपाल से दुबई और कोलंबो के लिए सीधी फ्लाइट मिलने से बौद्ध धर्म के अनुयाई भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आ सकेंगे, क्योंकि सांची स्तूप को देखने के लिए श्रीलंका से काफी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं.